Connect with us

Saudi Arab

शोहरत पाने के चक्कर में सऊदी में ह थिया र उठाने वालों को पड़ सकता है बहुत भारी

Facebook Ad 1200x628 px 13

कानून विशेषज्ञ हेलाल इब्राहिम ने बताया कि शोहरत हासिल करने के लिए लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए हथि यार उठाना सजा के अंतर्गत आता है इस पर एक साल की कैद और 5 हज़ार रियाल जुर्माना निर्धारित है।

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हेलाल यह बात जाने दो सऊदी नागरिकों की गि रफ्ता री होने के मामले के बाद सही है जो कि कानूनी जागरूकता प्रदान करने के लिए थी। इन लोगों ने शोहरत के लिए एक दूसरे पर हथियार उठाए थे।

Advertisement

1048101 1462845512

उन्होंने बताया कि सऊदी कानून के द्वारा शोहरत हासिल करने या फिर ऐसे मकसद के लिए हथियार इस्तेमाल करने पर सजा निर्धारित है। ह त्यार कोई भी और लाइसेंस वाला हो या फिर बगैर लाइसेंस का हो हर स्थिति में सजा मिलेगी।1048151 67001772

उन्होंने बताया कि देश में हथियार और गोला बारूद के कानून की धारा 41 के तहत जो भी व्यक्ति लाइसेंस या फिर बगैर लाइसेंस वाला हथियार शोहरत के लिए उठाएगा उसे 1 साल तक के लिए कैद की सजा और 5 हज़ार रियाल तक का जुर्मा ना लगाया जाएगा। दोनों में से कोई एक सजा भी दी जा सकती है।

1338461 2123861860

उनका कहना है कि कुछ लोग शोहरत पाने के लिए इतने ज्यादा भूखे होते हैं कि वह अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए फिजूल काम और गलत हरकतों से परहेज नहीं करते और इसमें कुछ भी गलत महसूस नहीं करते सारी हदों को पार कर देते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *