Connect with us

Saudi Arab

आखिर क्यों सऊदी को अल्जीरिया में बनवाना पड़ा इमरजेंसी हवाई पुल, जाने पूरी सच्चाई

Facebook Ad 1200x628 px 51

हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश के अनुसार किंग सलमान सेंटर फॉर एड एंड रिलीफ़ सेंटर के द्वारा अल्जीरिया में मानवीय सहायता के लिए इमरजेंसी आधारों पर हवाई पुल की स्थापना कराई गई है।

ksa 44
मदद सामग्री की पहली खेप बुधवार के दिन अल्जीरिया तक पहुंचाई गई है अल्जीरिया के कुछ शहरों में आग लग जाने की वजह से जबरदस्त जान और माल के हानि हो जाने की सूचना मिली थी।1209861 1548757399 सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक मदद सामग्री लेकर पहला विमान रियाद के किंग ख़ालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अल्जीरिया की राजधानी पहुंचाया गया इसमें खाने पीने के सामान के साथ जरूरी दवा चिकित्सीय सामग्री वग़ैरा शामिल थे।

3D670E83 9E95 40AA 9084 80D9A2EC5041 1000x602 1
याद रहे कि सऊदी अल्जीरिया आपदाओं के चलते हैं कई सारे संकटों का सामना कर रहा है। ऐसे कठिन समय में सऊदी अरब अल्जीरिया को प्राकृतिक आपदाओं और संकट से उबारने के लिए भाई और मित्र देश होने के नाते उनकी हर संभव मदद कर रहा है।

Mohammed bin Salman policy maker Saudi king 2015
सऊदी अरब और अल्जीरिया के भाईचारे वाले संबंध हमेशा से ही रहे हैं अल्जीरिया को आग के संकट के वजह से उनको मदद प्रदान करने के लिए हवाई पुल स्थापित किया गया है।

Advertisement