सऊदी अरब के द्वारा अल्जीरिया और मोरक्को के साथ वाले देशों के रिश्ते बिगड़ने और तनाव हो जाने पर बेहद अफसोस जताया जा रहा है।
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है बयान जारी करते हुए उन्होंने अपने दोनों भाई और मित्र देशों मोरक्को और अल्जीरिया के रिश्ते में पनप रहे तनाव को देखते हुए बेहद अफसोस और दुख जताया है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की खबरों की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सऊदी सरकार के द्वारा इच्छा जताई जा रही है कि मोरक्को और अल्जीरिया बहुत जल्द ही अपने मध्य के संबंधों को बहाल कर लें।
जारी किए गए बयान में दोनों ही देशों अल्जीरिया और मोरक्को से यह अपील करते हुए कहा गया है कि वह दोनों अपने मध्य पनप रहे तनाव को दूर करने के लिए और विवादों को सुलझाने की खातिर आपस में बातचीत करें और कूटनीति के रास्ते को अपनाए।
विदेश मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि दोनों ही मित्र देश संबंधों का एक नया दरवाजा खोलें अपनी जनता को व्यापक हित में संबंध कायम करें। संबंधित क्षेत्र में स्थिरता और शांति को बनाए रखें अपने बीच के मोटे मोटे मतभेदों को खत्म करके तरक्की को बढ़ावा देने के लिए काम करें।