सऊदी अरब के सिविल और सैन्य विमान पर “अल्लाह आप की हिफाजत करे” के लेखन करने की शुरुआत साल 1998 में बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज के शासन के दौर में की गई थी।
बादशाह अब्दुल अजीज एकेडमी की तरफ से सऊदी अरब के विमान पर अल्लाह आपके हिफाजत करें के लेखन के साथ दर्ज किए जाने की ऐतिहासिक वास्तविकता बयान की गई है।
दस्तावेज के मुताबिक साल 1419 हिजरी के मुताबिक 1998 में जब अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज देश के क्रॉउन प्रिंस थे उस वक्त सऊदी अरब को f15s फाइटर की आखरी है हासिल हुई थी।
S15 विमान की आखिरी खेत उत्तरी इलाके में बादशाह अब्दुल अजीज एयर बेस पर पहुंची इस वक्त के क्रॉउन प्रिंस अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज ने विमान की आखिरी खेप की जांच की थी इस दौरान उन्होंने यूनिट से मारकर मांगा और एक विमान पर अल्लाह हिफाजत करें लिख दिया था।
एकेडमी की तरफ से जारी किए गए दस्तावेज में आगे बताया गया कि जब बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज ने देश का कार्यभार संभाला तो इस लेखन को सऊदी अरब के सभी विमानों पर लिखवाना शुरू कर दिया था और इसका शाही निर्देश भी जारी कर दिया जिसके बाद से आज तक यह लेखन सऊदी अरब के सैन्य विमान पर लिखी जाती है।