Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के सैन्य वीमान पर “अल्लाह हिफ़ाज़त करे” के लेख का किस्सा क्या है ?

Facebook Ad 1200x628 px 14

सऊदी अरब के सिविल और सैन्य विमान पर “अल्लाह आप की हिफाजत करे” के लेखन करने की शुरुआत साल 1998 में बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज के शासन के दौर में की गई थी।

 

Advertisement

ezgif.com gif maker 12

बादशाह अब्दुल अजीज एकेडमी की तरफ से सऊदी अरब के विमान पर अल्लाह आपके हिफाजत करें के लेखन के साथ दर्ज किए जाने की ऐतिहासिक वास्तविकता बयान की गई है।

1404426 1529306155

दस्तावेज के मुताबिक साल 1419 हिजरी के मुताबिक 1998 में जब अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज देश के क्रॉउन प्रिंस थे उस वक्त सऊदी अरब को f15s फाइटर की आखरी है हासिल हुई थी।

saudi airlines1

S15 विमान की आखिरी खेत उत्तरी इलाके में बादशाह अब्दुल अजीज एयर बेस पर पहुंची इस वक्त के क्रॉउन प्रिंस अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज ने विमान की आखिरी खेप की जांच की थी इस दौरान उन्होंने यूनिट से मारकर मांगा और एक विमान पर अल्लाह हिफाजत करें लिख दिया था।

Advertisement

 

ezgif.com gif maker 11

एकेडमी की तरफ से जारी किए गए दस्तावेज में आगे बताया गया कि जब बादशाह अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज ने देश का कार्यभार संभाला तो इस लेखन को सऊदी अरब के सभी विमानों पर लिखवाना शुरू कर दिया था और इसका शाही निर्देश भी जारी कर दिया जिसके बाद से आज तक यह लेखन सऊदी अरब के सैन्य विमान पर लिखी जाती है।

Advertisement