पिछले हफ्ते के दौरान सऊदी अरब में गैर कानूनी तौर पर रहने वाले 15688 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गैरकानूनी कामों में शामिल लोगों को 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक गिरफ्तार कर लिया गया है।
गैर कानूनी कर्मचारी से पवित्र देश अभियान के तहत काम करने वाले संयुक्त कमेटी के द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 7088 लोग रेसिडेंट कानून का उल्लंघन कर रहे थे।
इसी तरह से 6950 से गिरफ्तार किए गए लेबर कानून और 1615 लोगों को गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने का उल्लंघन करते हुए पाया गया था कमेटी के द्वारा बताया गया है कि इनमें 406 ऐसे लोग शामिल हैं जिनको इस वजह से गिरफ्तार किया गया है कि यह लोग गैरकानूनी तरीके से सरहद को पार करके सऊदी अरब में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
इनमें से 57% या मन के लोग शामिल थे जो कि गैरकानूनी कार्यो को अंजाम दे रहे थे उसके अलावा 41% लोग यूथोपिया से संबंध रखने वाले थे जबकि इनमें 2% अन्य देशों से संबंध रखने वाले लोग शामिल थे।
इसी तरह से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि गैर कानूनी तौर से सरहद को पार करके विदेश जाने की कोशिश करने में लगे हुए थे कमेटी के द्वारा बताया गया है कि गैरकानूनी कर्मचारी को सुविधा प्रदान करने वाले और उनकी किसी भी प्रकार से सहायता करने पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।