Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में 15,000 से ज्यादा गैरकानूनी कर्मचारी हुए गिरफ्तार, यह थी वजह

Facebook Ad 1200x628 px 15

पिछले हफ्ते के दौरान सऊदी अरब में गैर कानूनी तौर पर रहने वाले 15688 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गैरकानूनी कामों में शामिल लोगों को 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक गिरफ्तार कर लिया गया है।

1265001 1558969607

गैर कानूनी कर्मचारी से पवित्र देश अभियान के तहत काम करने वाले संयुक्त कमेटी के द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 7088 लोग रेसिडेंट कानून का उल्लंघन कर रहे थे।

Advertisement

4356arrest

इसी तरह से 6950 से गिरफ्तार किए गए लेबर कानून और 1615 लोगों को गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने का उल्लंघन करते हुए पाया गया था कमेटी के द्वारा बताया गया है कि इनमें 406 ऐसे लोग शामिल हैं जिनको इस वजह से गिरफ्तार किया गया है कि यह लोग गैरकानूनी तरीके से सरहद को पार करके सऊदी अरब में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

Police in Madina arrested labor violators

इनमें से 57% या मन के लोग शामिल थे जो कि गैरकानूनी कार्यो को अंजाम दे रहे थे उसके अलावा 41% लोग यूथोपिया से संबंध रखने वाले थे जबकि इनमें 2% अन्य देशों से संबंध रखने वाले लोग शामिल थे।

 

Advertisement

1070841 2077291912
इसी तरह से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि गैर कानूनी तौर से सरहद को पार करके विदेश जाने की कोशिश करने में लगे हुए थे कमेटी के द्वारा बताया गया है कि गैरकानूनी कर्मचारी को सुविधा प्रदान करने वाले और उनकी किसी भी प्रकार से सहायता करने पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।