Connect with us

Saudi Arab

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 35 छात्रों ने हासिल की महारत, विशेष ईनाम से हुए पुरस्कृत

Facebook Ad 1200x628 px 16

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संस्थान सदाया के द्वारा डाटा के क्षेत्र में युवा स्नातक में 35 नौजवानों को परीक्षा पास करने के बाद डिगरिया दे दिए गए हैं।

school 584 11

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सदया के प्रोग्राम में इस साल के समापन तक करीब 900 युवाओं को स्नातक की डिग्री प्रदान करनी है।

Advertisement

 

ezgif.com gif maker 13

 

सदाया के द्वारा बताया गया है कि जिन युवाओं को सनातक कराया गया है उन्हें अलग-अलग प्रकार के कौशल सिखाए गए हैं स्नातक के छात्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन अंजाम देने वालों में 5 लाख रियाल के इनाम भी बांटे गए हैं।

Advertisement

university iu international university of applied sciences

सडाया के द्वारा बताया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञों पर आधारित वैश्विक मुकाबले का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें अलग अलग देशो से आये हुए लोग शामिल होंगे।

Advertisement