आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संस्थान सदाया के द्वारा डाटा के क्षेत्र में युवा स्नातक में 35 नौजवानों को परीक्षा पास करने के बाद डिगरिया दे दिए गए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सदया के प्रोग्राम में इस साल के समापन तक करीब 900 युवाओं को स्नातक की डिग्री प्रदान करनी है।
सदाया के द्वारा बताया गया है कि जिन युवाओं को सनातक कराया गया है उन्हें अलग-अलग प्रकार के कौशल सिखाए गए हैं स्नातक के छात्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन अंजाम देने वालों में 5 लाख रियाल के इनाम भी बांटे गए हैं।
सडाया के द्वारा बताया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञों पर आधारित वैश्विक मुकाबले का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें अलग अलग देशो से आये हुए लोग शामिल होंगे।