Connect with us

Saudi Arab

कार्बन उत्सर्जन के लिए अलग स्तर पर लेके जाना सऊदी अरब का लक्ष्य

Facebook Ad 1200x628 px 17

सऊदी अरब के ऊर्जा मन्त्री शहज़ादा अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि सऊदी अरब में अपने कार्बन उत्सर्जन को शून्य की हद तक कम कर देना है।

1264961 1297775584

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि ऊर्जा के 50 प्रतिशत ज़रूरतों को अक्षय ऊर्जा में परिवर्तित करके इसे इकोफ्रेंडली बनाएंगे।

Advertisement

2875141 570599767

उन्होंने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के आधार पर निवेश के लिए नए मौके पैदा करेगा। सऊदी अरब ग्रीन योजना पर अमल करके दुनिया के लिए बेहतरीन मिसाल बनेंगें। उन्होंने बताया कि देश मे कार्बन के उत्सर्जन को सफर की सीमा तक ले जाने के लिए हम 2040 तक बुनियादी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

638853 321710 800 auto jpg

उन्होंने बताया की सऊदी अरब की महिलाए देश की तरक्की में बेहद शानदार तरिके से अपना किरदार अदा कर रही है उनकी कोशिशें बिल्कुल लाजवाब है। उन्होंने कहा कि इस वक़्त हम सऊदी अरब की महिलाओ को जिस जगह पर देख रहे हैं यह भविष्य के लिए महज़ के एक झलक मात्र है।

 

Advertisement