Connect with us

Saudi Arab

रियाद में नकाब वाली मुसलमान महिलाएं नज़र आईं डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग के अंदर

Facebook Ad 1200x628 px 18

कैंसर को मात देने वाली सऊदी अरब की चार महिलाओं को रियाद सीजन के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग रिंग में लाकर उन्हें प्रोत्साहन दिया गया है।

1266936 1550023171

कैंसर को मात देने पर सऊदी अरब की महिलाओं को अलग तरीके से सम्मान दिया गया है। अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक मनोरंजन विभाग के द्वारा इवेंट का आयोजन किया गया है और इस इवेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। रिंग में पहुंचने के बाद सऊदी अरब की चारों महिलाओं का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया है।

Advertisement

24 womj 3

खयाल रहे कि अक्टूबर में ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े जागरूकता अभियान चलाया जाता है गुलाबी अक्टूबर के नाम से लोग याद जानते हैं 40 साल और इससे ज्यादा उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर आम हो चुका है विकासशील देशों के मुकाबले में देश में ब्रेस्ट कैंसर के लगातार मामले का अनुपात काफी कम है जो महिलाएं इस स्थिति में पड़ जाती हैं उनमें से ज्यादातर अपनी जिंदगी की बाज़ी हार जाती हैं।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कैंसर का पता शुरुआती चरण में मैमोग्राम के जरिए से लग जाता है तो ऐसी स्थिति में इससे शिफा पाने में काफी मदद मिल जाती है।

Advertisement