Connect with us

Saudi Arab

197 देशों की यात्रा करने वाले अमेरिकी ब्लॉगर पहुंचे जद्दा, बताया अपना पूरा एक्सपीरियंस

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 02T125942.366

पिछले 10 सालों से पूरी दुनिया का सफर करने वाले अमेरिका के पर्यटक और ब्लॉगर ड्र्यू बेंसकी पिछले दिनों सऊदी अरब का दौरा करने के लिए जद्दा पहुंचे हैं।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब उनके दुनिया के सफर का 197वां देश है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हवाले से लिखा के 29 अक्टूबर 2021 की सुबह 1.30 बजे सऊदी अरब में उन्होंने प्रवेश किया जो कि दुनिया के सफर में मेरे लिए आखिरी देश है जहां मैं कामयाबी के साथ पहुंच चुका हूं।

452943 1691248 drew in kashmir updates

जद्दा के किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के बाद एरीजोना से संबंध रखने वाले बेंसकी ने अपने आखिरी सफर और ब्लॉग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करते हुए यह शब्द लिखे कि आखिरकार मैं दुनिया के हर देश तक पहुंच ही गया।

5c973621a9359

अमेरिकी ब्लॉगर का 10 साल लंबा इस सफर की शुरुआत चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में कुछ समय बिताने से हुआ जिसके बाद उन्होंने 20 यूरोपीय देशों का दौरा किया कई साल बाद दक्षिण कोरिया के शहर सिविल में इंग्लिश इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करते हुए उन्होंने दुनिया घूमने के अपने मिशन को जारी रखने का फैसला कर लिया था।

Advertisement

img 0584 draaaz

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके करीब 9 मिलीयन फॉलोअर्स हैं उन्होंने दुनिया भर के देशों को घूम कर दुनिया भर के लोगों को हर जगह के नागरिकों पर वहां के रहन-सहन वहां की संस्कृति के बारे में बताया है उनके करीब 4 बिलियन से भी ज्यादा बार वीडियो भी देखे गए हैं।

Advertisement