पिछले 10 सालों से पूरी दुनिया का सफर करने वाले अमेरिका के पर्यटक और ब्लॉगर ड्र्यू बेंसकी पिछले दिनों सऊदी अरब का दौरा करने के लिए जद्दा पहुंचे हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब उनके दुनिया के सफर का 197वां देश है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हवाले से लिखा के 29 अक्टूबर 2021 की सुबह 1.30 बजे सऊदी अरब में उन्होंने प्रवेश किया जो कि दुनिया के सफर में मेरे लिए आखिरी देश है जहां मैं कामयाबी के साथ पहुंच चुका हूं।
जद्दा के किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के बाद एरीजोना से संबंध रखने वाले बेंसकी ने अपने आखिरी सफर और ब्लॉग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करते हुए यह शब्द लिखे कि आखिरकार मैं दुनिया के हर देश तक पहुंच ही गया।
अमेरिकी ब्लॉगर का 10 साल लंबा इस सफर की शुरुआत चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में कुछ समय बिताने से हुआ जिसके बाद उन्होंने 20 यूरोपीय देशों का दौरा किया कई साल बाद दक्षिण कोरिया के शहर सिविल में इंग्लिश इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करते हुए उन्होंने दुनिया घूमने के अपने मिशन को जारी रखने का फैसला कर लिया था।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके करीब 9 मिलीयन फॉलोअर्स हैं उन्होंने दुनिया भर के देशों को घूम कर दुनिया भर के लोगों को हर जगह के नागरिकों पर वहां के रहन-सहन वहां की संस्कृति के बारे में बताया है उनके करीब 4 बिलियन से भी ज्यादा बार वीडियो भी देखे गए हैं।