Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब का कदम्बल द्वीप, पर्यटकों के लिए जन्नत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 02T124418.888

सऊदी अरब में असीर इलाके के तट पर स्थित जबल द्वीप अपने आसपास समुद्री जीवो के विविधता की वजह से पर्यटक और मछुआरों के लिए रोजाना कि सैर की वजह बन चुका है।

ezgif.com gif maker 61

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक जबल द्वीप को पर्यटकों के लिए जन्नत कहा जाता है जिसकी लोकेशन से बहुत कम लोग आगाह हैं।

Advertisement

1276551 425757270 1

3 वर्ग किलोमीटर दूरी के मध्य में स्थित यह शानदार पहाड़ चट्टानों और पेड़ों से बिल्कुल घिरा हुआ है। सऊदी अरब के फोटोग्राफर फाइल अल माई ने असीर इलाके की खूबसूरत जगहों की तस्वीर के एल्बम तैयार किए हैं।

ezgif.com gif maker 60

अल माई ने बताया कि असीर एक बेहद ही खूबसूरत इलाका है इसलिए फोटोग्राफर इसमें अपने मकसद को तलाश करता रहता है।

ff48a711 4f8a 4c5e 81c7 896164fd458b

फोटोग्राफर ने बताया कि असीर इलाका और इसके मंजर फ्लेमिंगो जैसे खूबसूरत पक्षी जो कि प्रवास करने के लिए आते हैं की मौजूदगी की वजह से और भी ज्यादा खूबसूरत बन जाते हैं जिन्हें बयान कर पाना भी मुश्किल है।

Advertisement

0f4bfd72 3381 472b 88ef

उन्होंने कहा कि पहाड़ी द्वीप के चारों तरफ समुद्र के पानी की लहरें हैं इसे अपने आगोश में लिए हुए हैं उन्होंने बताया कि कदमबल द्वीप सबसे खूबसूरत और प्राचीन प्राकृतिक द्वीप में से एक है जो कि पर्यटकों की उम्मीद पर पूरा उतरता है।

Advertisement