सऊदी अरब के शहर ख़्मीश मुशीत में एक कंपनी के द्वारा व्यापार कवर के मोहलत से फायदा उठाया गया है।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा रविवार के दिन बयान जारी करते हुए बताया गया है कि हम इसमें एक कंपनी में 4 साल से लाइटिंग का कारोबार कर रहे थे इसकी सालाना आमदनी 10 मिलियन रियाल से भी ज्यादा थी।
वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि व्यापार कवर को कानून के दायरे में लाने के लिए दी गई मोहलत का फायदा उठाते हुए कम्पनी अपने कारोबार को कानून के दायरे में लाकर कानूनी कार्रवाई से बच सकेगी।
वाणिज्य मंत्रालय के बयान में बताया गया है कंपनियों के लिए विदेशी प्रवासी ने एक और सऊदी नागरिक के नाम से कंपनी रजिस्टर कराइ है अब उसका कारोबार कानून के मुताबिक चलेगा।
खयाल रहे कि सऊदी अरब में व्यापार विरोधी कवर के सुधार के लिए दी जाने वाली मोहलत के खत्म हो जाने के बाद देश के विभिन्न इलाकों में पूछताछ की कार्रवाई जारी है। व्यापार कवर को लेकर वाणिज्यिक मंत्रालय के द्वारा 17 फरवरी तक के लिए मोहलत दी गई थी।
पिछले साल भी 6 महीने की मोहलत दी गई थी। जिसमें अतिरिक्त बढ़ोतरी करते हुए 17 फरवरी की डेड लाइन देते हुए कहा गया था कि इस दौरान वाणिज्य संस्थान के मालिक सुथार कर ले अन्य स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।