Connect with us

Saudi Arab

4 साल से सऊदी में बल्ब और लाइटिंग का कारोबार करने वाली कपनी पकड़ी गयी , प्रवासियों और कामगारों को नौकरी से धोना पड़ रहा हाथ

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 25T130257.165

सऊदी अरब के शहर ख़्मीश मुशीत में एक कंपनी के द्वारा व्यापार कवर के मोहलत से फायदा उठाया गया है।

 

Advertisement

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा रविवार के दिन बयान जारी करते हुए बताया गया है कि हम इसमें एक कंपनी में 4 साल से लाइटिंग का कारोबार कर रहे थे इसकी सालाना आमदनी 10 मिलियन रियाल से भी ज्यादा थी।

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि व्यापार कवर को कानून के दायरे में लाने के लिए दी गई मोहलत का फायदा उठाते हुए कम्पनी अपने कारोबार को कानून के दायरे में लाकर कानूनी कार्रवाई से बच सकेगी।

Advertisement

Screenshot 22

वाणिज्य मंत्रालय के बयान में बताया गया है कंपनियों के लिए विदेशी प्रवासी ने एक और सऊदी नागरिक के नाम से कंपनी रजिस्टर कराइ है अब उसका कारोबार कानून के मुताबिक चलेगा।

Screenshot 21

खयाल रहे कि सऊदी अरब में व्यापार विरोधी कवर के सुधार के लिए दी जाने वाली मोहलत के खत्म हो जाने के बाद देश के विभिन्न इलाकों में पूछताछ की कार्रवाई जारी है। व्यापार कवर को लेकर वाणिज्यिक मंत्रालय के द्वारा 17 फरवरी तक के लिए मोहलत दी गई थी।

पिछले साल भी 6 महीने की मोहलत दी गई थी। जिसमें अतिरिक्त बढ़ोतरी करते हुए 17 फरवरी की डेड लाइन देते हुए कहा गया था कि इस दौरान वाणिज्य संस्थान के मालिक सुथार कर ले अन्य स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement