सऊदी अरब के बाहा इलाके में सड़क को क्रॉस करते हुए महिला को रौंदने पर तेज रफ्तार गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी बचाव में यह कहा है कि उसकी नजर कमजोर है।
सऊदी अरब के नौजवान का कहना था कि सड़क को पार करने वाली महिला उस वक़्त नजर आई थी जब वह गाड़ी के बेहद करीब पहुंच चुकी थी और उसे बचाने के लिए वह कुछ भी करने की पोजीशन में नहीं रह गया था।
ओक आज अखबार की खबरों के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा कार के ड्राइवर के प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद बताया गया है सावधान का कहना है कि यह हा ,
दसा किसी इरादे के साथ नहीं किया गया था बल्कि वे अनजाने में हुआ है इस हा ,दसे से बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी।
घटनास्थल से फरार हो जाने के संबंध में सऊदी ड्राइवर ने बताया कि वह बेहद घबरा गया था इस घटना के घट जाने के बाद वह डर गया था उसे ऐसा लगा कि महिला मर चुकी है और अब उस जगह पर रुकने का कोई फायदा नहीं है और घबराहट की वजह से वह वहाँ से भाग गया।
सिक्योरिटी अधिकारी का कहना है कि ऐसा मालूम पड़ता है कि ड्राइविंग करने के दौरान सऊदी ड्राइवर की नजर सड़क पर होने के बजाय मोबाइल के स्क्रीन पर जमी हुई थी।
घटनास्थल से फरार हो जाने पर उसे सख्त सजा मिलेगी क्योंकि घटना होने के बाद गाड़ी रोककर प्रभावित महिला की जगह से सहायता के लिए एंबुलेंस की मांग करना उसकी ही जिम्मेदारी थी।