Connect with us

Saudi Arab

सड़क पर मुस्लिम महिला को कार के नीचे कुचलने वाले सऊदी ड्राइवर ने बताया की नज़र कमज़ोर थी मेरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 25T125243.092 e1645773777527

सऊदी अरब के बाहा इलाके में सड़क को क्रॉस करते हुए महिला को रौंदने पर तेज रफ्तार गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी बचाव में यह कहा है कि उसकी नजर कमजोर है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के नौजवान का कहना था कि सड़क को पार करने वाली महिला उस वक़्त नजर आई थी जब वह गाड़ी के बेहद करीब पहुंच चुकी थी और उसे बचाने के लिए वह कुछ भी करने की पोजीशन में नहीं रह गया था।

 

ओक आज अखबार की खबरों के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा कार के ड्राइवर के प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद बताया गया है सावधान का कहना है कि यह हा ,1379666 403495035

दसा किसी इरादे के साथ नहीं किया गया था बल्कि वे अनजाने में हुआ है इस हा ,दसे से बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी।

Advertisement

 

घटनास्थल से फरार हो जाने के संबंध में सऊदी ड्राइवर ने बताया कि वह बेहद घबरा गया था इस घटना के घट जाने के बाद वह डर गया था उसे ऐसा लगा कि महिला मर चुकी है और अब उस जगह पर रुकने का कोई फायदा नहीं है और घबराहट की वजह से वह वहाँ से भाग गया।

 

Advertisement

सिक्योरिटी अधिकारी का कहना है कि ऐसा मालूम पड़ता है कि ड्राइविंग करने के दौरान सऊदी ड्राइवर की नजर सड़क पर होने के बजाय मोबाइल के स्क्रीन पर जमी हुई थी।

घटनास्थल से फरार हो जाने पर उसे सख्त सजा मिलेगी क्योंकि घटना होने के बाद गाड़ी रोककर प्रभावित महिला की जगह से सहायता के लिए एंबुलेंस की मांग करना उसकी ही जिम्मेदारी थी।

Advertisement