Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के कानून के तहत देश में गलत हरूब फाइल हो जाने पर क्या किया जा सकता है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 25T122019.612

काम करने वाले विदेशी प्रवासी के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वह अपने स्पॉन्सर के साथ काम करें।

72a3cfcdf70dfc7a552ccc3a

ऐसे लोग जो स्पॉन्सर के पास काम नहीं करते हैं उनका अमल गैरकानूनी बताया जाता है। जिसके लिए सजा निर्धारित है। कानून के मुताबिक स्पॉन्सर की जिम्मेदारी यह है कि वह अपने कर्मचारियों का निवास सालाना आधार पर नवीनीकरण कराएं।

Advertisement

1381606 362642940

इसके अलावा कर्मचारियों के भोजन आवास और मेडिकल इंश्योरेंस की जिम्मेदारी भी नियोक्ता के ऊपर होती है।

एक व्यक्ति के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया है कि उसके भाई के ऊपर स्पॉन्सर के द्वारा हरूब लगा दिया गया है और वह फोन भी नहीं उठा रहा है ऐसे में क्या करें ?

1381611 897438104

सऊदी अरब के श्रम मंत्रालय के कानून में हरूप फाइल होना एक गंभीर अपराध माना जाता है हर रूप का मतलब होता है कर्मचारी का अपने स्पॉन्सर के पास से फरार हो जाना और किसी दूसरी जगह पर गैरकानूनी तरीके से नौकरी करना।

Advertisement

938171 1378301399

जिस व्यक्ति के खिलाफ हरूब फाइल कर दिया जाता है। उसे यह चाहिए कि वह 15 दिनों के अंदर हरूब को कैंसिल कराया जाए, जिसके लिए नियोक्ता या फिर उसके प्रतिनिधि से संपर्क करते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश करना चाहिए।

 

निर्धारित अवधि के खत्म होने के बाद लाइसेंस और लेबर ऑफिस में जिस व्यक्ति के खिलाफ हरूब फाइल किया जाता है उसकी फाइल सीज़ कर दिया जाता है। जिससे सभी सरकारी मामले रुक जाते हैं ऐसे विदेशी कर्मचारी का निवास सीज़ कर दिया जाता है जबकि उनका बैंक अकाउंट भी बंद कर दिया जाता है।

Advertisement