अंगूर के कंटेनर में 50 लाख नशीली गोलियां को इस तरह से छुपा कर ले जाया जा रहा था
सऊदी अरब में एंटी ड्रग विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद नजीदी ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा नशीली गोलियों की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि नशीली गोलियां जद्दा इस्लामिक बंदरगाह के रास्ते से अंगूरों के कंटेनर में छुपाकर तस्करी करके ले जाई जा रही थी।
नशीली गोलियां जद्दा इस्लामिक बंदरगाह के रास्ते अंगूरों के कंटेनर में छुपा कर स्मगल करके ले जाई जा रही थी सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ तत्व सऊदी अरब की शांति सुरक्षा और उसके नौजवानों को नशीली सामग्रियों के जरिए से तबाह करने के दर पर हैं।
बयान के जरिए से यह भी बताया गया है कि संस्थान के अधिकारी उनके अपराधिक षड्यंत्र को नाकाम बनाने के लिए 24 घंटे अलर्ट हैं।
प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि इस्लामिक बंदरगाह के रास्ते अंगूरों के कंटेनर में 52 लाख 46000 नशीली गोलियां तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी जिसको की नाकाम बना दिया गया है।
नशीली गोलियों को मंगवाने वालों में से एक का संबंध जॉर्डन से बताया जा रहा है जबकि दूसरे व्यक्ति का संबंध सीरिया से था अच्छी बात यह रही है कि इन दोनों ही व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।