Connect with us

Saudi Arab

अंगूर के कंटेनर में 50 लाख नशीली गोलियां छिपाकर तस्करी करने की कोशिश

Facebook Ad 1200x628 px 49

अंगूर के कंटेनर में 50 लाख नशीली गोलियां को इस तरह से छुपा कर ले जाया जा रहा था

1268706 629920817

सऊदी अरब में एंटी ड्रग विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद नजीदी ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा नशीली गोलियों की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि नशीली गोलियां जद्दा इस्लामिक बंदरगाह के रास्ते से अंगूरों के कंटेनर में छुपाकर तस्करी करके ले जाई जा रही थी।

Advertisement

nn 222

नशीली गोलियां जद्दा इस्लामिक बंदरगाह के रास्ते अंगूरों के कंटेनर में छुपा कर स्मगल करके ले जाई जा रही थी सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ तत्व सऊदी अरब की शांति सुरक्षा और उसके नौजवानों को नशीली सामग्रियों के जरिए से तबाह करने के दर पर हैं।

ezgif.com gif maker 27

बयान के जरिए से यह भी बताया गया है कि संस्थान के अधिकारी उनके अपराधिक षड्यंत्र को नाकाम बनाने के लिए 24 घंटे अलर्ट हैं।

 

Advertisement

प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि इस्लामिक बंदरगाह के रास्ते अंगूरों के कंटेनर में 52 लाख 46000 नशीली गोलियां तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी जिसको की नाकाम बना दिया गया है।

ezgif.com gif maker 28

नशीली गोलियों को मंगवाने वालों में से एक का संबंध जॉर्डन से बताया जा रहा है जबकि दूसरे व्यक्ति का संबंध सीरिया से था अच्छी बात यह रही है कि इन दोनों ही व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement