Connect with us

Saudi Arab

शिक्षा संस्थान के 7 अधिकारियों पर अंधाधुन फायरिंग करने वाले नागरिक को मिली सजा-ए-मौत

Facebook Ad 1200x628 px 48

सऊदी अरब में जाजान इलाके की एक कमिश्नरी में शिक्षा विभाग के 7 अधिकारियों को कत्ल करने के इल्जाम के साबित हो जाने पर मंगलवार के दिन सऊदी नागरिक को मौत की सजा सुना दी गई है।

three facts about crime

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि सऊदी अरब के नागरिक अब्दुल्लाह बिन जायेद अल मलिकी ने जाजान इलाके के अल दायर कमिश्नरी के शिक्षा विभाग के कार्यालय में घुसकर अधिकारियों पर जबरदस्त हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।

Advertisement

43308670 162d 11ec a13e d4a68f9db710 1631733299655

फायरिंग करने से सऊदी नागरिक हसन अल मलिकी मोहम्मद अल खलीदी हसन अल मलिकी अब्दुल्लाहिल हुसैन अल खालिदी हसन मालिकी और सुल्तान अल मलिकी की मौत हो गई थी।

 

ezgif.com gif maker 26

 

Advertisement

आंतरिक मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि सिक्योरिटी अधिकारियों के द्वारा फरार हुए कातिल को ढूंढा गया और ढूंढ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी से पूछताछ करने के बाद उनका जुर्म साबित हो गया था।

फौजदारी के अदालत के द्वारा संबंधित व्यक्ति पर कत्ल का इल्जाम साबित हो जाने पर उसे मौत की सजा सुना दी गई थी। अपील कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस फैसले को बरकरार रखा गया था। शाही घराने से अदालत के फैसले पर अमल करने का हुक्म जारी कर दिया गया था जिसके तहत आरोपी व्यक्ति को मौत की सजा दे दी गई।

Advertisement