सऊदी अरब में जाजान इलाके की एक कमिश्नरी में शिक्षा विभाग के 7 अधिकारियों को कत्ल करने के इल्जाम के साबित हो जाने पर मंगलवार के दिन सऊदी नागरिक को मौत की सजा सुना दी गई है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि सऊदी अरब के नागरिक अब्दुल्लाह बिन जायेद अल मलिकी ने जाजान इलाके के अल दायर कमिश्नरी के शिक्षा विभाग के कार्यालय में घुसकर अधिकारियों पर जबरदस्त हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
फायरिंग करने से सऊदी नागरिक हसन अल मलिकी मोहम्मद अल खलीदी हसन अल मलिकी अब्दुल्लाहिल हुसैन अल खालिदी हसन मालिकी और सुल्तान अल मलिकी की मौत हो गई थी।
आंतरिक मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि सिक्योरिटी अधिकारियों के द्वारा फरार हुए कातिल को ढूंढा गया और ढूंढ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी से पूछताछ करने के बाद उनका जुर्म साबित हो गया था।
फौजदारी के अदालत के द्वारा संबंधित व्यक्ति पर कत्ल का इल्जाम साबित हो जाने पर उसे मौत की सजा सुना दी गई थी। अपील कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस फैसले को बरकरार रखा गया था। शाही घराने से अदालत के फैसले पर अमल करने का हुक्म जारी कर दिया गया था जिसके तहत आरोपी व्यक्ति को मौत की सजा दे दी गई।