Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के पशु बाजारों में जानवरों की कीमत में 50% से ज्यादा का इजाफ़ा

पशु बाजार

सऊदी अरब के पशु बाजारों में जानवरों की कीमत लगभग 50% तक महंगे हो गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि चारे की कीमतों में बढ़ोतरी और अन्य कारणों से पशुओं की कीमतों में तेजी आई है।

पशु बाजार 2

अल अरबिया चैनल से बात करते हुए एक मवेशी व्यापारी अब्दुल्ला अल-क़र्नी ने कहा है की इन दिनों मवेशी 1500 से 2200 रियाल में बिक रहे हैं।

Advertisement

पशु बाजार 2

महंगाई के कारणों का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला अल-कर्नी ने कहा की चारा महंगा हो रहा है और पहले रमजान और उसके बाद की छुट्टियां अब ईद-उल-अधा और हज के नजदीक आ रही हैं। इन सभी चीजों की वजह से महंगाई और बढ़ रही है।

पशु बाजार 3

एक अन्य व्यापारी मोहम्मद अल-असमरी ने कहा की सच्चाई यह है कि चारा अधिक महंगा हो गया है और इसके अलावा कुछ लोग पशु बाजार को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

एक अन्य पशु व्यापारी ने बताया कि छह माह पहले जो पशु एक हजार रियाल में मिलता था उसकी कीमत अब 1500 रियाल और 1500 रियाल की कीमत अब दो हजार से 2200 रियाल में बिक रहे है।

Advertisement