Connect with us

Saudi Arab

हाजियों के लिए शटल सेवा का आरंभ, मुफ्त में मिलेगी परिवहन की सुविधा

ezgif.com gif maker 2023 01 25T103932.712

सऊदी अरब में बादशाह अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जद्दा के द्वारा हाजियों को एयरपोर्ट से बगैर किसी किराया दिए शटल सर्विस की सुविधा देने का ऐलान सऊदी के द्वारा कर दिया गया है।

बता दें कि यह मुख्य शटल सर्विस जद्दा से मस्जिद अल हराम के बीच में चलाई जाएगी एयरपोर्ट के टर्मिनल से हाजियों को इस सुविधा का फायदा उठाने का मौका मिल सकेगा।

Advertisement

हवाई अड्डे के द्वारा ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के ज़रिए से बताया गया है कि इस सुविधा के लिए एहराम का लिबास पहनना और नागरिकता की पहचान को उजागर करना जरूरी होगा। पासपोर्ट दिखाना भी जरूरी होगा।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि परिवहन का क्षेत्र कदी स्टेशन की तरफ़ इस के साथ वाली पहली मंजिल से लेकर किंग अब्दुल अजीज एंडोमेंट स्टाप तक रहेगा।

 

Advertisement

हवाई अड्डे से लेकर मस्जिद अल हराम तक शटल सेवा सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 11:00 बजे तक हर 2 घंटे पर चलाई जाएगी।

रात के 12:00 से सुबह 12:00 तक मस्जिद अल हराम से एयरपोर्ट तक के लिए हर 2 घंटे के बाद सेवा उपलब्ध किया जाएगा। हाजियों को यह सुविधा हज 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा।

Advertisement