सऊदी अरब में बादशाह अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जद्दा के द्वारा हाजियों को एयरपोर्ट से बगैर किसी किराया दिए शटल सर्विस की सुविधा देने का ऐलान सऊदी के द्वारा कर दिया गया है।
बता दें कि यह मुख्य शटल सर्विस जद्दा से मस्जिद अल हराम के बीच में चलाई जाएगी एयरपोर्ट के टर्मिनल से हाजियों को इस सुविधा का फायदा उठाने का मौका मिल सकेगा।
हवाई अड्डे के द्वारा ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के ज़रिए से बताया गया है कि इस सुविधा के लिए एहराम का लिबास पहनना और नागरिकता की पहचान को उजागर करना जरूरी होगा। पासपोर्ट दिखाना भी जरूरी होगा।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि परिवहन का क्षेत्र कदी स्टेशन की तरफ़ इस के साथ वाली पहली मंजिल से लेकर किंग अब्दुल अजीज एंडोमेंट स्टाप तक रहेगा।
हवाई अड्डे से लेकर मस्जिद अल हराम तक शटल सेवा सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 11:00 बजे तक हर 2 घंटे पर चलाई जाएगी।
रात के 12:00 से सुबह 12:00 तक मस्जिद अल हराम से एयरपोर्ट तक के लिए हर 2 घंटे के बाद सेवा उपलब्ध किया जाएगा। हाजियों को यह सुविधा हज 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा।