Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की बन्जर ज़मीन ने नीले रँग की खूबसूरत झील का रूप धारण किया,अब पानी की कोई कमी नहीं अरब में

ezgif.com gif maker 2023 01 21T182011.901

मध्य सऊदी अरब के शहर अल कसीम के पश्चिम में स्थित “सबखा मलिह” में कुदरत ने अपने बेहद दिलकश अंदाज को जाहिर किया है।

देश में लगातार बारिश के बाद यहां का रेगिस्तान नदी में परिवर्तित हो चुका है और इसने एक बेहद ही आकर्षक रूप धारण कर लिया है। इसे देखने में ऐसा मालूम पड़ता है जैसे किसी पेंटर ने कोई खूबसूरत सी तस्वीर बना दी हो।

Advertisement

यह तस्वीर ऐसी है जहां रेत के टीलों के बीच में पानी भर गया है और बंजर रेगिस्तान एक बेहद ही हैरतअंगेज तरीके से पानी की झील और एक आकर्षक कुदरती नज़ारे में बदल चुका है।

फोटोग्राफर सुलेमान ने इस जगह की खूबसूरती के मंजर को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने खुदा की बनाई हुई कलाकारी को पेश किया है। फोटोग्राफर सुलेमान ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे इस जगह की तस्वीर निकालना पसंद नहीं था

मैंने एक बहुत ही लंबा इंतजार करने के बाद यहां पर वह चीज देखी है जिसका अनुभव सभी लोगों को करना चाहिए और इस के इंतजार में मुझे करीब 4 साल लग गए।

Advertisement

 

मैंने क्या देखा कि यह बंजर रेगिस्तान एक खूबसूरत सी झील में बदल चुका है। इसके नीले रंग के पानी ने अल कसीम की वादियों को एक नई खूबसूरती प्रदान कर दी है।

फोटोग्राफर सुलेमान ने कहा कि मैं इस जगह को अपने तरीके से लोगों को दिखाना चाहता हूं। लोग इसे मेरी नजर से देखे इसलिए मैंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस जगह की खूबसूरती यहाँ पर आस पास पहाड़ होने की वजह से और ज़्यादा बढ़ गयी है।

Advertisement