मध्य सऊदी अरब के शहर अल कसीम के पश्चिम में स्थित “सबखा मलिह” में कुदरत ने अपने बेहद दिलकश अंदाज को जाहिर किया है।
देश में लगातार बारिश के बाद यहां का रेगिस्तान नदी में परिवर्तित हो चुका है और इसने एक बेहद ही आकर्षक रूप धारण कर लिया है। इसे देखने में ऐसा मालूम पड़ता है जैसे किसी पेंटर ने कोई खूबसूरत सी तस्वीर बना दी हो।
यह तस्वीर ऐसी है जहां रेत के टीलों के बीच में पानी भर गया है और बंजर रेगिस्तान एक बेहद ही हैरतअंगेज तरीके से पानी की झील और एक आकर्षक कुदरती नज़ारे में बदल चुका है।
फोटोग्राफर सुलेमान ने इस जगह की खूबसूरती के मंजर को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने खुदा की बनाई हुई कलाकारी को पेश किया है। फोटोग्राफर सुलेमान ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे इस जगह की तस्वीर निकालना पसंद नहीं था
मैंने एक बहुत ही लंबा इंतजार करने के बाद यहां पर वह चीज देखी है जिसका अनुभव सभी लोगों को करना चाहिए और इस के इंतजार में मुझे करीब 4 साल लग गए।
मैंने क्या देखा कि यह बंजर रेगिस्तान एक खूबसूरत सी झील में बदल चुका है। इसके नीले रंग के पानी ने अल कसीम की वादियों को एक नई खूबसूरती प्रदान कर दी है।
फोटोग्राफर सुलेमान ने कहा कि मैं इस जगह को अपने तरीके से लोगों को दिखाना चाहता हूं। लोग इसे मेरी नजर से देखे इसलिए मैंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस जगह की खूबसूरती यहाँ पर आस पास पहाड़ होने की वजह से और ज़्यादा बढ़ गयी है।