सऊदी अरब के जाज़न इलाके में जारी सर्दियों के मौसम के मेले में हाथ से बनी कलाओं से जुड़े लोगों के द्वारा तैयार किए गए बेहद दिलकश और खास सर्दी के लिए बनाए गए गरम सामग्रियां लोगों के ध्यान का केंद्र बन चुके हैं।
आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान विंटर फेस्टिवल साल 2023 करीब 2 महीने तक के लिए जारी रहने वाला है।
सऊदी अरब के शहर जाजान के दक्षिण में स्थित जाजान हेरीटेज विलेज में जारी रहने वाले मेले में एक 86 वर्ष की महिला जो कि हाथ से बनी चीजों के स्टाल लगाए हुए हैं उसके स्टॉल पर काफी भारी मात्रा में ग्राहकों की भीड़ देखी गई लोग इस महिला के स्टॉल पर काफी दिलचस्पी लेते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि इस महिला का नाम मरियम अल फरशानी है। इस महिला को सब उम्मे ज़की नाम से पुकारते हैं यह महिला हाथ से बनी हुई मर्दों के लिए खास गर्म टोपिया तैयार करती है जिसमें इसे महारत हासिल है।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आधुनिक टेक्नोलॉजी के आने के बावजूद भी उममें जकी की बनाई हुई टोपियां आज भी अपनी अलग शोहरत बनाए हुए हैं और इसकी एक अलग ही अहमियत बरकरार है।
महिला ने बताया कि उसकी कमाई का अकेला जरिया उसकी हाथ की कला है। वह एक सुई और सफेद ऊन की मदद के साथ इस तरह टोपियां तैयार करती है।
महिला ने यह भी बताया कि एक टोपी को तैयार करने में उसे करीब 10 से 15 दिन लग जाते हैं। इन टोपियों की कीमत टोपियों के डिजाइन, नक्श निगार और इन को तैयार करने में लगे हुए समय के मुताबिक होता है। ऐसी टोपीयों के कीमत 80 से 120 रियाल तक होती है।