Connect with us

Saudi Arab

जज़ान विन्टर फेस्टिवल में एक 86 वर्ष की मुस्लिम वृद्ध महिला के स्टॉल ने खींचा हर किसी का ध्यान

1679086 1664485803

सऊदी अरब के जाज़न इलाके में जारी सर्दियों के मौसम के मेले में हाथ से बनी कलाओं से जुड़े लोगों के द्वारा तैयार किए गए बेहद दिलकश और खास सर्दी के लिए बनाए गए गरम सामग्रियां लोगों के ध्यान का केंद्र बन चुके हैं।

आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान विंटर फेस्टिवल साल 2023 करीब 2 महीने तक के लिए जारी रहने वाला है।

Advertisement

सऊदी अरब के शहर जाजान के दक्षिण में स्थित जाजान हेरीटेज विलेज में जारी रहने वाले मेले में एक 86 वर्ष की महिला जो कि हाथ से बनी चीजों के स्टाल लगाए हुए हैं उसके स्टॉल पर काफी भारी मात्रा में ग्राहकों की भीड़ देखी गई लोग इस महिला के स्टॉल पर काफी दिलचस्पी लेते हुए दिखाई दिए।

ezgif.com gif maker 2023 01 21T142323.357

बता दें कि इस महिला का नाम मरियम अल फरशानी है। इस महिला को सब उम्मे ज़की नाम से पुकारते हैं यह महिला हाथ से बनी हुई मर्दों के लिए खास गर्म टोपिया तैयार करती है जिसमें इसे महारत हासिल है।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आधुनिक टेक्नोलॉजी के आने के बावजूद भी उममें जकी की बनाई हुई टोपियां आज भी अपनी अलग शोहरत बनाए हुए हैं और इसकी एक अलग ही अहमियत बरकरार है।

Advertisement

महिला ने बताया कि उसकी कमाई का अकेला जरिया उसकी हाथ की कला है। वह एक सुई और सफेद ऊन की मदद के साथ इस तरह टोपियां तैयार करती है।

महिला ने यह भी बताया कि एक टोपी को तैयार करने में उसे करीब 10 से 15 दिन लग जाते हैं। इन टोपियों की कीमत टोपियों के डिजाइन, नक्श निगार और इन को तैयार करने में लगे हुए समय के मुताबिक होता है। ऐसी टोपीयों के कीमत 80 से 120 रियाल तक होती है।

Advertisement