Connect with us

Saudi Arab

एक डोज़ अपने देश दूसरी सऊदी में लगवाई, सऊदी मे क्वारं’टाइन रहना होगा?

1324386 1149356267

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से को’रोना वै’क्सिन के बारे में लोगों का स्टेटस जानने के लिए त्वककल्लना एप्लीकेशन और स्वास्थ्य एप्लिकेशन बनाए गए हैं। जिन्हें स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य होगा।

 

Advertisement

स्वास्थ एप्लिकेशन और त्वककल्लना के ज़रिए जहाँ उमरा मस्जिद की जियारत करने के लिए परमिट हासिल किया जाता है वही आंतरिक देश और विदेशों के सफर के लिए भी यह एप्लिकेशन कारगर साबित हो रहा है।

 

त्वककल्लना और स्वास्थ्य एप्लिकेशन के हवाले से सर्टिफिकेट अपलोड किया गया है। जिसमें वैक्सिन लगाए जाने की तारीख और कौन सी वैक्सीन लगाई गई है उसके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है कोरो’ना वैक्सि’न के हवाले से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि एक डोज़ सऊदी अरब में जबकि मैंने दूसरी डोज़ पाकिस्तान में लगवाई है सऊदी जाने के लिए क्वारंटा’इन में रहना होगा ?

Advertisement
1325506 1251147188

 

इस हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय के नियम स्पष्ट है। जिनके मुताबिक वह लोग जिन्होंने सऊदी अरब में रहते हुए वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाई होगी उन्हें क्वारं’टाइन की जरूरत नहीं है। बल्कि वह लोग जिन्होंने दोनों खुराक सऊदी अरब में नहीं लगाइ हैं उनके लिए यह अनिवार्य होगा कि वह देश में आने पर 5 दिन क्वारं’टाइन बताएं।

 

देश में आने से पहले यह जरूरी है कि एबशर प्लेटफार्म पर मौजूद कदूम पोर्टल में वैक्सि’

न के बारे में रजिस्ट्रेशन कराया जाए ताकि एमिग्रेशन की कार्यवाही को आसान बनाया जा सके।

Advertisement