Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान रिलीज सेंटर की तरफ से जनता को भेजी गई मदद

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 30T150745.383

सऊदी अरब में किंग सलमान एड एन्ड रिलीफ सेन्टर के द्वारा सूडान को दवाओं और पर्यावरण समस्याओं से बचाव के लिए करीब 40 टन से भी ज्यादा मदद सामग्री पेश की गई है।

 

Advertisement

मदद सामग्री में बताया जा रहा है कि 232 जनरेटर स्वास्थ्य संस्थान की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिए गए हैं इसके अलावा कीड़े मारने की दवा के लिए विशेष उपकरण और मच्छरदानिया भी दी

गई हैं।

1325406 1013191274

9

 

सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान केंद्र के द्वारा खररूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सूडान में सऊदी राजदूत अली बिल हसन जाफर ने ईरान के अधिकारियों और केंद्र की टीम की मौजूदगी में सामान हवाले कर दिया है।

Advertisement
dst 1669144 2981484 22 2 2021122314404903

9

सुदान के सेक्रेटरी स्वास्थ्य सेक्रेटरी डॉ हाशिम मोहम्मद इब्राहिम के द्वारा मदद सामग्री प्रदान करने के लिए खासतौर से को’रोना’वायर’स से निपटने के लिए संबंधित दबाव को प्राप्त करने पर सऊदी अरब का शुक्रिया अदा किया है उन्होंने कहा है कि बादशाह सलमान एंड रिलीफ सेंटर के तहत लोगों की मदद करना अपने आप में एक मिसाल है।

1325411 183031890

किंग सलमान रिलीफ सेंटर की तरफ से सूडान के लिए की गई मदद सामग्री की नई खेप पर हर हाल में सूडान के भाइयों की मदद से जुड़ी हुई है सऊदी अरब के इस तरह की मदद से उनके भाईचारे की मिसाल साबित होती है।

Advertisement