सऊदी अरब में किंग सलमान एड एन्ड रिलीफ सेन्टर के द्वारा सूडान को दवाओं और पर्यावरण समस्याओं से बचाव के लिए करीब 40 टन से भी ज्यादा मदद सामग्री पेश की गई है।
मदद सामग्री में बताया जा रहा है कि 232 जनरेटर स्वास्थ्य संस्थान की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिए गए हैं इसके अलावा कीड़े मारने की दवा के लिए विशेष उपकरण और मच्छरदानिया भी दी
गई हैं।
9
सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान केंद्र के द्वारा खररूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सूडान में सऊदी राजदूत अली बिल हसन जाफर ने ईरान के अधिकारियों और केंद्र की टीम की मौजूदगी में सामान हवाले कर दिया है।
9
सुदान के सेक्रेटरी स्वास्थ्य सेक्रेटरी डॉ हाशिम मोहम्मद इब्राहिम के द्वारा मदद सामग्री प्रदान करने के लिए खासतौर से को’रोना’वायर’स से निपटने के लिए संबंधित दबाव को प्राप्त करने पर सऊदी अरब का शुक्रिया अदा किया है उन्होंने कहा है कि बादशाह सलमान एंड रिलीफ सेंटर के तहत लोगों की मदद करना अपने आप में एक मिसाल है।
किंग सलमान रिलीफ सेंटर की तरफ से सूडान के लिए की गई मदद सामग्री की नई खेप पर हर हाल में सूडान के भाइयों की मदद से जुड़ी हुई है सऊदी अरब के इस तरह की मदद से उनके भाईचारे की मिसाल साबित होती है।