अमेरिका के नेवी के द्वारा एक जहाज़ के अंदर मौजूद रा;इफल औऱ अन्य हथि’यारों का अम्बार पकड़ लिया गया है जो कि मुमकिन तौर पर यमन से तस्करी करके ले जाया जा रहा था।
न्यूज़ एजेंसी एसोसिएड प्रेस के मुताबिक़ अमेरिका के नेवी के जहाज के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मछलियों को पकड़ने वाले एक ऐसे जहाज में से हथि’यार को बरामद किया गया था जिसका किसी भी देश से संबंध नहीं है।
अरब सागर के उत्तरी हिस्सों में सोमवार के दिन शुरू होने वाले ऑपरेशन में करीब 1 हज़ार 400 क्लाशिनकोफ़ राइ’फल और करीब 2 लाख 26600 गो’लि’यां बरामद की गई हैं। जहाज के अंदर यमन से संबंध रखने वाले 5 लोगों की यूनिट भी मौजूद थी। पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेषज्ञ कई बार ईरान पर इल्जाम लगा चुके हैं कि वह गैरकानूनी तरीके से ह’थिया’र और टेक्नोलॉजी को यमन में तस्करी करते रहे हैं जिससे कि गृह युद्ध की आग को भड़काने में मदद मिल गई है जबकि हौसियों को सऊदी के अंदर ड्रोन और मि’साइल भेजने में मदद प्रदान की जाती है।
सबूत होने के बावजूद ईरान हौसियों को ह’थि’यार भिजवाने के इल्जाम को नकारते है ईरान नेवी की तरफ से बुधवार की रात को जारी किए गए बयान में बताया गया है कि संबंधित जहाज को समुंदर में उस रास्ते पर मौजूद पाया गया था। जो कि ऐतिहासिक तौर पर यमन में हौसियों को गैरकानूनी तरीके से ह’थि’यार पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।