Connect with us

World

ईरान से त’स्करी किए गए हथि’या’रों समुद्र के रास्ते भेजने की मुहिम नाकाम

1325056 1098597348

अमेरिका के नेवी के द्वारा एक जहाज़ के अंदर मौजूद रा;इफल औऱ अन्य हथि’यारों का अम्बार पकड़ लिया गया है जो कि मुमकिन तौर पर यमन से तस्करी करके ले जाया जा रहा था।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी एसोसिएड प्रेस के मुताबिक़ अमेरिका के नेवी के जहाज के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मछलियों को पकड़ने वाले एक ऐसे जहाज में से हथि’यार को बरामद किया गया था जिसका किसी भी देश से संबंध नहीं है।

1325051 1078561634

अरब सागर के उत्तरी हिस्सों में सोमवार के दिन शुरू होने वाले ऑपरेशन में करीब 1 हज़ार 400 क्लाशिनकोफ़ राइ’फल और करीब 2 लाख 26600 गो’लि’यां बरामद की गई हैं। जहाज के अंदर यमन से संबंध रखने वाले 5 लोगों की यूनिट भी मौजूद थी। पश्चिमी देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेषज्ञ कई बार ईरान पर इल्जाम लगा चुके हैं कि वह गैरकानूनी तरीके से ह’थिया’र और टेक्नोलॉजी को यमन में तस्करी करते रहे हैं जिससे कि गृह युद्ध की आग को भड़काने में मदद मिल गई है जबकि हौसियों को सऊदी के अंदर ड्रोन और मि’साइल भेजने में मदद प्रदान की जाती है।

सबूत होने के बावजूद ईरान हौसियों को ह’थि’यार भिजवाने के इल्जाम को नकारते है ईरान नेवी की तरफ से बुधवार की रात को जारी किए गए बयान में बताया गया है कि संबंधित जहाज को समुंदर में उस रास्ते पर मौजूद पाया गया था। जो कि ऐतिहासिक तौर पर यमन में हौसियों को गैरकानूनी तरीके से ह’थि’यार पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Advertisement