Connect with us

World

भारत से सऊदी और विदेशो की हजारो उड़ाने हुई रदद् नए साल और क्रिसमस की खुशी पड़ी फ़ीकी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 30T152352.410 e1640858348458

को’रोना वाय’ रस की नई किस्म ओमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों की वजह से दुनिया भर में कमर्शियल एयरलाइन की कंपनियों के द्वारा साढ़े 4 हजार से भी ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

 

Advertisement

जिसने करोड़ों लोगों के लिए क्रिसमस की खुशियों को फीका कर के रख दिया है न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के मुताबिक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार को क्रिसमस के खास मौके पर वैश्विक स्तर पर एयरलाइन कंपनियों के द्वारा कम से कम 2401 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जो कि हवाई यात्रा के लिए एक बहुत बड़ा दिन था।

1326516 1030239943

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के द्वारा फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि करीब 10000 उड़ानें देरी का शिकार हो गई हैं वेबसाइट की रिपोर्ट के तहत क्रिसमस के दिन के लिए 1779 उड़ानों को दुनिया भर में रद्द किया गया है इसके साथ ही 402 अन्य उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है जो कि रविवार के लिए शेड्यूल की गई थी।

1326521 627750538

अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुमान के मुताबिक क्रिसमस के लिए करीब 10 करोड़ 90 लाख से ज्यादा अमेरिका के लोगों के द्वारा दिसंबर 23 और 2 जनवरी के बीच में उड़ानों और ट्रेनों के जरिए से सफर किया जाना था यह पिछले साल के मुकाबले में करीब 34% ज्यादा है।

Advertisement

 

ओमीक्रोन के मामले के सामने आने से पहले लोगों द्वारा क्रिसमस और नए साल के के लिए तैयारियां की गई थी।

Advertisement