मोरक्को सरकार के द्वारा को’रोना की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए 31 जनवरी 2022 तक कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही को निलंबित कर दिया गया है।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मोरक्को टीवी के हवाले से सूचना दी गई है कि उड़ानों की आवाजाही को 31 जनवरी तक निलंबित करने का फैसला मोरक्को के साथ दुनिया भर में ओमीक्रोन वायरस के फैलने से रोकने के लिएगया है।
खयाल रहे कि मोरक्को अधिकारी उड़ानों के अलावा भूमि रास्तों से भी आवाजाही पर पाबंदी लगाए हुए हैं मोरक्को अफ्रीकी अरब देश है इन दिनों विभिन्न अफ्रीका के देश को’रोनावा’रस के नए शक्लों में ओ’मि’क्रोन की चपेट में आए हुए हैं।