Connect with us

Saudi Arab

श्रम कानून में उ’ल्लंघनों में इन नए नियमों को मिली मंजूरी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T130512.456

जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा श्रम कानून का उल्लंघन और सुझाव के लिए एक नया चार्ट जारी कर दिया गया है किसी भी उल्लंघन पर सजा के फैसले के खिलाफ 60 दिनों के अंदर ही अपील दर्ज की जा सकेगी।

1160521

सऊदी अरब की अलअरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक जनशक्ति मंत्री और इंजीनियर अहमद अल राज़ी ने श्रम कानून के उल्लंघन और उन पर सज़ाओं के चार्ट की मंजूरी दे दी है।

Advertisement

2017 4 30 23 25 38 451

सऊदी अरब में सरकारी गजट उम्मूल कुरा के द्वारा नए उल्लंघन और उनके सुझाव का चार्ट प्रकाशित कर दिया गया है निर्धारित की गई तारीख से इन पर अमल करना शुरू कर दिया जाएगा।

1322181 302954813

सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा श्रम कानून के उल्लंघन को तीन श्रेणियों में बांट दिया गया है पहले श्रेणी जिसे कि “जिम” का नाम दिया गया है इसके तहत एक से 10 तक कर्मचारी रखने वाली कंपनियां आएंगी। दूसरे नंबर पर “बे” का नाम दिया गया है इसमें 11 से 50 तक कर्मचारी रखने वाली कंपनियां व संस्थान होंगे तीसरे श्रेणी का नाम “अलिफ” रखा गया है इसके तहत 51 और उससे अधिक कर्मचारियों वाले संस्थान आएंगे।

202002mena qatar workers

नए कानून के तहत निर्धारित किया गया है के उल्लंघन पर सजा के फैसले को 60 दिनों के अंदर चैलेंज किया जा सकेगा। यह 60 दिन सजा के फैसले की सूचना के दिन से जोड़े जाएंगे।

Advertisement

 

उल्लंघन का विरोध करने वाले को फैसले की सूचना मिलने की तारीख से 60 दिनों के अंदर निर्धारित किए गए जुर्माना का भुगतान करना होगा इस दौरान जुर्माना का भुगतान न करने की स्थिति में मंत्रालय की तरफ से उसे प्रदान की जाने वाली सुविधा जुर्माना अदा करने के समय तक निलंबित कर दिए जाएंगे।

Advertisement