Connect with us

Saudi Arab

भारत के तर्ज पर घूमने और कैम्पिंग के लिए रियाद में 6 राष्ट्रीय पार्क हुए तैयार,पार्को को देखकर आँखे खुली रह जायँगी

Nofa Wildlife Park Riyadh things to do in Saudi Arabia

वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के संस्थान के द्वारा रियाद के आसपास में कैम्पिंग के लिए अच्छे राष्ट्रीय पार्क में जगह आवंटित कर दी गई है।

1323276 2105521221

सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के द्वारा सर्दियों के मौसम का आनंद उठाने के लिए 35 हज़ार कैंप लगाने की सुविधा दी गई है।

Advertisement

asir national park

संस्थान के द्वारा बताया गया है कि अल गात, सादिक, नफूद, अल बुखरा, अल मजाहमिया, और अल वसिय राष्ट्रीय पार्कों में कैंपिंग की व्यवस्था की गई है।

Master

संस्थान के द्वारा बताया गया है कि कृषि मंत्रालय के सहयोग से प्राइवेट और सरकारी संस्थानों के अलावा आम लोग भी कैंपेन के लिए परमिट हासिल कर सकते हैं संस्थान के द्वारा बताया गया है कि देश में 300 से ज्यादा राष्ट्रीय पार्क स्थापित किए गए हैं जिनके 2016 में तादाद 19 से ज्यादा नहीं थी।

unnamed 1 1

 

Advertisement

संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय पार्क का विस्तारीकरण कर के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के लिए खुले स्थानों में वक्त गुजारने की सुविधा दी गई है।भारत के तर्ज पर घूमने और कैम्पिंग के लिए रियाद में 6 राष्ट्रीय पार्क हुए तैयार

Advertisement