Connect with us

Saudi Arab

बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि चाँद काबे के ठीक ऊपर नज़र आएगा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 25T115644.887

खगोल शास्त्र के सऊदी संस्थान के द्वारा बताया गया है कि कल बुधवार को चांद काबे के ठीक ऊपर नजर आएगा।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के द्वारा बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार की रात स्थानीय समय के मुताबिक 3 बजकर 23 मिनट पर चांद काबे के ठीक ऊपर होगा।

Advertisement

 

संस्थान के द्वारा बताया गया है कि चांद के काबे के ठीक ऊपर नजर आने पर लोग किबला का सही रुख निर्धारित कर सकते हैं। खगोल शास्त्री के विशेषज्ञ मलहम हिंदी ने बताया है कि जिस तरह सूरज काबे के ठीक ऊपर आ जाता है उसी तरह से चांद भी काबे के ऊपर आ जाता है। हालांकि चांद साल में कई बार काबे के ठीक ऊपर आ सकता है।

Hunchpack moon 17de2df1952 medium

उन्होंने कहा है कि यह उपमहाद्वीप पर खगोलीय प्रदर्शन के साथ मध्य और पश्चिमी एशिया यूरोप और अफ्रीका के अलावा अमेरिका के उत्तरी इलाके और कनाडा से भी देखा जा सकता है।

Advertisement

1323541 159518557

उन्होंने बताया कि जो इलाके मक्का मुकर्रमा से जितने दूर होंगे उनके लिए काबे का रुख निर्धारित करना बहुत ही आसान होगा मक्का मुकर्रमा से 1000 किलोमीटर दूर इलाकों के लिए चांद को देख क़िबले की दिशा को निर्धारित करना करीबी इलाकों के लिए इससे भी ज्यादा आसान रहेगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *