Connect with us

Uncategorized

सऊदी अरबी के अरबी सुलेख से तैयार की गई पेंटिंग के चर्चे हर तरफ

AG0010A

अरबी सुलेख के और उसके नक्शे और उसके अलग-अलग नाम का फायदा उठाते हुए सऊदी अरब के एक सऊदी आर्ट पेंटिंग की तैयारी करने के लिए अरबी सुलेखों का इस्तेमाल करते हुए शानदार कलाकृति तैयार किए हैं जो इस वक्त लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं और उनके ध्यान का केंद्र बन चुके हैं।

 

Advertisement

क्लासिकी के अरबी सुलेख के विशेषज्ञ ख़ालिद अल मुतलिक ने देश   और विदेश में अरबी सुलेख से तैयार की जाने वाली पेंटिंग के नुमाइश में हिस्सा लिया है। और अरबी सुलेख के जरिए से तैयार किए गए पेंटिंग के मुकाबले में उन्होंने कई इनाम और अवार्ड भी अपने नाम किए हैं।

cdb13962 c731 4d34 a868 ef16f1d6eb55

खालीद ने अपने उस्ताद अब्बास शाकिर से अरबी सुलेख का लाइसेंस हासिल किया है और इस मैदान में उन्होंने बहुत ही कामयाबी हासिल की हैं। उन्होंने अल अरबिया के साथ बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बचपन से ही अरबी सुलेखों की कला को सीखने में लग गए थे इसे शुरू करते वक्त ही वह इसमें रम चुके थे।

dcb4c60b 2704 45cc 95e5 2c92517e70b7

उनका कहना है कि कला एक हुनर होता है अगर आर्टिस्ट को अपने आर्ट से मोहब्बत है तो उसने जो कुछ भी सीखा हुआ है वह उसकी तलाश में लग जाएगा आर्ट के इतिहास से लेकर उसके आधुनिकता तक सब की जानकारी हासिल करेगा ताकि वह इस कला में महारत हासिल करके अपनी कुशलता को और ज्यादा निखार सके।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *