सऊदी अरब में सरकार के द्वारा मस्जिद-ए-नबवी की सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के ब्रिगेड का चुनाव किया गया है। इस मकसद के लिए उच्च टेक्नोलॉजी से लैस एक ऑपरेशन रूम 24 घंटे काम करता रहता है।
इस सिलसिले में एक सिक्योरिटी ऑफिसर ने अल अरबिया के साथ बात करते हुए बताया कि मस्जिद-ए-नबवी शरीफ के शांति और सुरक्षा को बनाए रखने हैं के लिए हमारे स्पेशल फोर्स आधुनिक टेक्नोलॉजी और उपकरणों से लैस ऑपरेशन रूम और इस टेक्नोलॉजी की प्रशिक्षित रखने वाले पूरी टीम है।
सिक्योरिटी अधिकारियों के साथ 1300 के करीब सिक्योरिटी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसके जरिए से मस्जिद-ए-नबवी के हर कोने कोने का जायजा लिया जाता है इसी तरह से मस्जिद से मिलने वाले रास्तों पर भी नजर रखी जाती है ताकि हर लम्हा बदलती हुई स्थिति से खबरदार रहा जा सके।
सिक्योरिटी अधिकारी के मुताबिक सिक्योरिटी रूम की जिम्मेदारी में हरम शरीफ की स्थिति का हाल का लगातार जायजा लेते रहना सिक्योरिटी अधिकारियों को निर्देश दिया जाना कि वह सभी नमाजियों को भीड़ भाड़ की जगह से कम भीड़ वाली जगह पर भेज सके और सिक्योरिटी अधिकारियों के सहयोग से उनका नेतृत्व किया जा सके।
सऊदी अरब के विजन 2030 के प्रोग्राम में हाजियों और बुजुर्ग लोगों की तादाद में बढ़ोतरी और सऊदी सरकार के तरफ से पेश की जाने वाली सेवाओं के मानक को बढ़ाने पर खास तवज्जो दी गई है।