Connect with us

Uncategorized

सूखे रेगिस्तान में वनस्पति और फूल खिलाने की मुहिम जारी, अब रेगिस्तान में छाएगी हरियाली

1256826 1260600835

सऊदी अरब में अपने प्राकृतिक वनस्पति खूबसूरती में बढ़ोतरी करने के लिए इसके विस्तारीकरण करने के लिए रेगिस्तान के सूखापन से निपटने का काम खासतौर पर जारी किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह रॉयल रेंट अथॉरिटी और पौधों को पालन पोषण के राष्ट्रीय केंद्र के तहत वनस्पति विकास को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधन की हिफाजत करने के लिए पिछले दिन बुधवार को एक अनुबंध पर दस्तखत किया गया है।

christoph von gellhorn kjA82leKmJc unsplash

इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मोहम्मद कलाम के द्वारा बताया गया है कि अनुबंध असल में अथॉरिटी की तरफ से पौधों के विकास को सुरक्षित रखने की कोशिश का एक सिलसिला बताया जा रहा है।

 

Advertisement

ganapathy kumar L75D18aVal8 unsplash

रेगिस्तान में मौजूद यह वनस्पति अंतर्राष्ट्रीय ध्यान का केंद्र बन गए हैं और पर्यटन के लिए मालामाल विरासत और सांस्कृतिक माहौल को बेहतर बनाने का जरिया। इसके अलावा इस अनुबंध समर्थक स्थानीय आबादी की भागीदारी के साथ वनस्पति के संरक्षण और यहां के पर्यटन को मजबूत बनाना है।

saudi measures taken for further tackling veget

 

रियाद के उत्तर में स्थित यह रेगिस्तान की तरफ से साल 2018 से खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है देश में यह रेगिस्तान किला का 91500 वर्ग किलोमीटर पर आधारित है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *