Connect with us

Uncategorized

न्युम के समंदर में मिले नायाब मछलियां और जलीय जीव, और बेहद दुर्लभ प्रकार के पौधे और जड़ी बूटियां

Face628

सऊदी अरब में न्यूम डायरेक्टर ऑपरेशन इंजीनियर नज़मी अल नसर का कहना है कि ओशन एक्स कंपनी के सहयोग से लाल सागर के उत्तर में छह हफ्तों पर आधारित और ऒशन एक्सप्लोरर एक्सप्लोरर अभियान में बेहद दुर्लभ प्रकार के समुद्र के जीव पाए गए हैं जो समुद्र की गहराई में पाया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आखबर 24 न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूम द्वीप में शोध में मिशन जारी है। जिसके तहत विशेषज्ञ समुद्र की गहराई में पाए जाने वाले जीव, जिनमें की मछलियां और समुद्र के अंदर पाए जाने वाले पौधे और अन्य प्रकार के चीजों के बारे में शोध किया जा रहा है।

1111 0

डायरेक्टर के द्वारा बताया गया कि न्युम और ऑशन एक्स के संयुक्त शोध मिशन का लक्ष्य प्राकृतिक और जानदार चीजों की तलाश करने के अलावा इस इलाके का वैज्ञानिक आधार पर समीक्षा लेना भी है।

333 0

संयुक्त मिशन में शामिल टीमों के द्वारा कुदरती इलाके की खोज की गई है जहां पाई जाने वाली जलीय जीव इससे पहले नहीं पाए जाते थे। पानी के नीचे खोज की जाने वाली चीजों में 635 बड़ी चोटी भी शामिल है जो कि दुनिया भर के कई ऊंची इमारतों से भी ज्यादा ऊंची बताई जा रही हैं।।

Advertisement

1256366 494395580

इसके अलावा 600 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा जगहों पर अलग-अलग प्रकार के मरजानी चट्टान पर विभिन्न विभिन्न प्रकार के मछलियों और जानदार से भरा हुआ

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ के द्वारा दो बड़े जीवों को तलाश किया गया है जिनका कि पहले इस इलाके के किसी भी शोधकर्ता के द्वारा जिक्र नहीं किया गया था।

 

Advertisement

नयुम के समंदर में शार्क, व्हेल मछली, कछुआ, डॉल्फिन और मछलियों के करीब 341 प्रकार मौजूद है। जिनमें से आठ प्रकार की नई मछलियां पाई गई है। जबकि 18 बेहद दुर्लभ बताई जा रही है

जिनके बारे में कुछ विशेषज्ञ का ख्याल है कि इन की जाती लुप्त होने के कगार पर है। इस समंदर में बेहद दुर्लभ प्रकार की जड़ी बूटियों और पौधे की तलाश भी की गई है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *