हरम शरीफ प्रशासन के प्रवक्ता डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा मस्जिद अल हराम की सैनिटाइजिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली पहली मशीन का उद्घाटन कर दिया गया है।
अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस ने इस मौके पर अपने विचार को जाहिर करते हुए कहा
कि प्रशासन का पहला लक्ष्य यह है कि पवित्र मस्जिद की सफाई सैनिटाइजिंग और इसके फर्श को सुखा रखने के सिलसिले में आधुनिक तरह की टेक्नोलॉजी से फायदा उठाया जाए।
उन्होंने कहा कि आज हमने सैनिटाइजिंग कि जिस मशीन का उद्घाटन किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली अपनी तरह की पहली मशीन है
उन्होंने कहा कि यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है खुदा के कर्म से यह काम अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया है और हम इसके बेहद शुक्रगुजार हैं
कि जिसमें मस्जिद अल हराम की सैनिटाइजिंग और सफाई के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेश मशीन को प्रदान किया और हमें इतना सहयोग मिल सका है।
एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा बताया गया है कि इस मशीन की यह खासियत है कि यह 4 घंटे लगातार काम कर सकती है। इसमें पानी की गुंजाइश 68 लीटर से ज्यादा बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह प्रति घंटा करीब 2000 वर्ग मीटर से ज्यादा जगह की सफाई कर सकता है और इसे सैनिटाइज करने में प्रभावि साबित होगा।