Connect with us

Uncategorized

मस्जिद अल हराम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली दुनिया की पहली सैनिटाइजिंग मशीन

Face00x628

हरम शरीफ प्रशासन के प्रवक्ता डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा मस्जिद अल हराम की सैनिटाइजिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली पहली मशीन का उद्घाटन कर दिया गया है।

अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस ने इस मौके पर अपने विचार को जाहिर करते हुए कहा

Advertisement

कि प्रशासन का पहला लक्ष्य यह है कि पवित्र मस्जिद की सफाई सैनिटाइजिंग और इसके फर्श को सुखा रखने के सिलसिले में आधुनिक तरह की टेक्नोलॉजी से फायदा उठाया जाए।

27 haram 4
उन्होंने कहा कि आज हमने सैनिटाइजिंग कि जिस मशीन का उद्घाटन किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली अपनी तरह की पहली मशीन है

उन्होंने कहा कि यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है खुदा के कर्म से यह काम अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया है और हम इसके बेहद शुक्रगुजार हैं

27 haram 3

कि जिसमें मस्जिद अल हराम की सैनिटाइजिंग और सफाई के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेश मशीन को प्रदान किया और हमें इतना सहयोग मिल सका है।

Advertisement

 

1270106 1985419445

एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा बताया गया है कि इस मशीन की यह खासियत है कि यह 4 घंटे लगातार काम कर सकती है। इसमें पानी की गुंजाइश 68 लीटर से ज्यादा बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह प्रति घंटा करीब 2000 वर्ग मीटर से ज्यादा जगह की सफाई कर सकता है और इसे सैनिटाइज करने में प्रभावि साबित होगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *