Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के अदन एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम शुरू

Facebook Ad 1200x628 px 34

यमन के लिए सऊदी डेवलपमेंट एंड रिकंस्ट्रक्शन प्रोग्राम के द्वारा आदरणीय इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है।

1721402

सऊदी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना में यात्रियों के लिए टर्मिनल की इमारत और कार्गो की जगह बहाली करना शामिल किया गया है।

Advertisement

1340641 171034190

इसके अलावा योजना के तहत हवाई अड्डे को ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए हाथ से भी बेहतर बनाया जाएगा। अदन एयरपोर्ट के विकास की इस योजना का मकसद यह है कि देश के ट्रांसपोर्ट के सिस्टम सामाजिक संबंध और यात्रियों के लिए यात्रा को बेहतर बनाया जाए।

2409066 2019744022 1

यमन में सऊदी प्रोजेक्ट के तहत 204 योजनाओं पर काम किया गया है इन योजनाओं में स्वास्थ्य योजना ऊर्जा ट्रांसपोर्ट पानी शिक्षा कृषि और मछली पालन की योजना पर काम किया गया है।

Advertisement