Connect with us

Saudi Arab

अब दुबई की कंपनी इंडिया प्रशासन के अधीन कश्मीर में बनाएगी ड्राई पोर्ट

Facebook Ad 1200x628 px 36

दुबई की मल्टीनेशनल लॉजिस्टिक कंपनी डीपी वर्ल्ड इंडिया प्रशासन के अधीन कश्मीर में ड्राई पोर्ट का निर्माण किया जाएगा।

1337951 1348250445

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक कंपनी के रीजनल हेड के हवाले से बताया गया है कि यह योजना यूनाइटेड अरब अमीरात की तरफ से इलाके में निवेश के प्रोग्राम का हिस्सा है। इंडियन सरकार के द्वारा पिछले साल बताया गया था कि दुबई यूनाइटेड अरब अमीरात की एक रियासत है। विवादित इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य मंसूबों में निवेश करेगा।

Advertisement

sri nagar afp 1

इंडिया और पाकिस्तान दोनों कश्मीर के स्वामित्व के दावेदार रहे हैं और दोनों इस के दो विभिन्न हिस्सों पर हुकूमत करते हैं। निवेश को बढ़ावा देने के लिए दुबई में मौजूद कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा का कहना है क्या डीपी वर्ल्ड जल्द ही कश्मीर में ड्राई पोर्ट के लिए आवंटित 250 एकड़ जमीन की जांच कराएगी।

indian forces kashmir afp 12

कश्मीर के लेफ्टिनेंट के द्वारा रायटर को बताया गया है कि हम इस योजना को बहुत जल्द ही अंतिम फॉर्म दे दिया गया है। दुबई की कंपनी के द्वारा इस हवाले से अपने स्पष्ट इरादों का इजहार किया गया है।

dubai considering investing in dry port project in violence hit indian occupied kashmir 1641577582 9346

डी पी वर्ल्ड के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी के गुरुवार को मनोज सिन्हा के साथ एक मीटिंग हुई है और योजना के हवाले से सुझाव तैयार किया जा रहा है।

Advertisement