Connect with us

Saudi Arab

साल 2020 में यूएई ने इस काम मे तोड़ा अपना 11 साल का रिकॉर्ड

Facebook Ad 1200x628 px 37

यूनाइटेड अरब अमीरात में आंकड़ों के फेडरेशन सेंटर के द्वारा बताया गया है कि साल 2020 के दौरान यूनाइटेड अरब अमीरात के नागरिकों ने शादी के 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 2020 के दौरान लगभग 17653 शादियां की हैं।

1035467 8392947 UAE Marriage updates

जबकि बताया जा रहा है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के लोगों ने साल 2019 के दौरान तकरीबन 14909 शादियां की थी। इस तरह से साल 2020 के दौरान 2744 शादियां ज्यादा हुई थीं। इसी के साथ 18.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Advertisement

 

अल अमीरात अली यौम की रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों के फेडरेशन सेंटर के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि साल 2020 के दौरान अमीरात में निकाह नामे का रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए तादाद से कहीं ज्यादा हुआ है। साल 2020 के दौरान शादी की रस्म व रिवाज को रद्द करना और उन पर आने वाली भारी लागत को खत्म हो जाने की वजह से शादी के रुझान में बढ़ोतरी हुई है।

married dubai main

सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 37% निकाह अबू धाबी में हुआ है। 28.7% निकाह दुबई में हुआ है। 12.8% ने कहा शारजाह में हुआ है। 8.3 प्रतिशत रास अल खेमा में हुआ है। 7.1% अजमान में शादियां हुई हैं। 4.8% अल फ़जीरा और 1.3% उम्मुल केविन में रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

Advertisement