यूनाइटेड अरब अमीरात में आंकड़ों के फेडरेशन सेंटर के द्वारा बताया गया है कि साल 2020 के दौरान यूनाइटेड अरब अमीरात के नागरिकों ने शादी के 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 2020 के दौरान लगभग 17653 शादियां की हैं।
जबकि बताया जा रहा है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के लोगों ने साल 2019 के दौरान तकरीबन 14909 शादियां की थी। इस तरह से साल 2020 के दौरान 2744 शादियां ज्यादा हुई थीं। इसी के साथ 18.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अल अमीरात अली यौम की रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों के फेडरेशन सेंटर के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि साल 2020 के दौरान अमीरात में निकाह नामे का रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए तादाद से कहीं ज्यादा हुआ है। साल 2020 के दौरान शादी की रस्म व रिवाज को रद्द करना और उन पर आने वाली भारी लागत को खत्म हो जाने की वजह से शादी के रुझान में बढ़ोतरी हुई है।
सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 37% निकाह अबू धाबी में हुआ है। 28.7% निकाह दुबई में हुआ है। 12.8% ने कहा शारजाह में हुआ है। 8.3 प्रतिशत रास अल खेमा में हुआ है। 7.1% अजमान में शादियां हुई हैं। 4.8% अल फ़जीरा और 1.3% उम्मुल केविन में रजिस्ट्रेशन कराया गया है।