Connect with us

Saudi Arab

सैलून में डिस्पोजल उपकरण न इस्तेमाल करने वालों पर लगा इतने रियाल का जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 38

ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा सोमवार के दिन बयान जारी करते हुए कहा गया है कि सैलून वालों को डिस्पोजल उपकरण इस्तेमाल कराने का इस्तेमाल करने की पाबंदी की बार-बार उल्लंघन होने पर 2,000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।

nm barber2

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि इस फैसले पर अमल को लागू शनिवार 12 जमा दिशानी 1443 हिजरी के मुताबिक 15 जनवरी 2022 से किया जाएगा।

Advertisement

 

ग्रामीण मामलों के मंत्रालय द्वारा अपने दिए गए बयान में कहा गया है कि डिस्पोजल उपकरण एक से ज्यादा बार इस्तेमाल करने पर यह सजा के अंतर्गत आता है। इस पर 2000 रियाल तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

1340921 1061478824 1

ग्रामीण मामलों के मंत्रालय का कहना है कि जुर्माने के अलावा उल्लंघन का सुधार भी जरूरी होगा जबकि एक से ज्यादा बार उल्लंघन किए जाने पर जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया जाएगा और सम्बन्धित सैलून को एक हफ्ते के लिए सील भी कर दिया जाएगा।

Advertisement

 

खयाल रहे कि ग्रामीण मामलों के मंत्रालय इससे पहले खासतौर से मर्दों के लिए बनाए गए सैलून में कोरोना s.o.p. जारी कर चुकी है। उनका मकसद सैलून के कर्मचारियों और ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है और पूरे समाज को कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से बचाना है।

Advertisement