Connect with us

Saudi Arab

अब सऊदी में चलेगा सब कुछ धुप से दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट के संघ में आरामको हुआ शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 08 17T152241.542

सऊदी अरब के एक्वा पावर कंपनी के नेतृत्व में एक संघ 1500 मेगा वाट का सुदिर सोलर प्लांट

जो कि सऊदी अरब के एक प्रमुख नवीकरणीय का इतिहास परियोजना बताया जा रहा है

Advertisement

इसकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर चुका है।

AP 20327583347088

Saudi Arabia’s Crown Prince Mohammed bin Salman attends a virtual G-20 summit held over video conferencing, in Riyadh, Saudi Arabia, Sunday, Nov. 22, 2020. The Group of 20 summit began Saturday with appeals by the world’s most powerful leaders to collectively chart a way forward as the coronavirus pandemic overshadows this year’s gathering. (Bandar Aljaloud/Saudi Royal Palace via AP)

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के एक्वा पावर कंपनी के द्वारा यह भी ऐलान करते हुए बताया गया है

कि आरामको के स्वामित्व रखने वाली सेपको में संघ में भागीदारी हासिल कर ली है जिसकी वजह से

सऊदी पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के काबिल नवीनीकरण ऊर्जा प्रोग्राम में अपनी पहली भागीदारी हासिल कर ली है।

Advertisement

download 62

याद रहे कि सुदीर सोलर प्लांट सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के काबिल नवीनीकरण प्रोग्राम का एक बहुत बड़ा हिस्सा है।

इस फंड का सऊदी एक्वा पावर कंपनी में करीब 30% हिस्सा है और वह यूटिलिटी कंपनी बादील के मालिक हैं जिन्हें कि संघ का एक और मेंबर बताया जाता है।

golmud

या साइट जो कि दुनिया भर के सबसे बड़े सिंगल कॉन्टैक्टर सोलर फोटो वोल्टेज प्लांट माना जाता है सऊदी अरब के उत्तर में सुदीर इंडस्ट्रियल सिटी में मौजूद होगा।

Advertisement

1200621 1278900963

दिए गए बयान में यह भी बताया गया है कि सुदीर उर्जा के क्षेत्र उत्सर्जन में कमी करने के लिए देश की लगातार कोशिशों का सबूत है।

Advertisement