गर्मियों के मौसम के दौरान असीर के बागों में अलग-अलग प्रकार के फल देखे जाते हैं
यहां पर अनार अंगूर इंजील आडू ब्रोकली और नद्यपान वगैरह एक बहुत बड़ी तादाद में उगाए जाते हैं।
सऊदी अरब की s.p.a. रिपोर्ट के मुताबिक गर्मियों के मौसम के दौरान असीर इलाके के पर्यटन के लिए जाने वाले पर्यटक ना
सिर्फ यहाँ के पारंपरिक परिधान और स्मृति चिन्ह को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं
बल्कि यह लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खातिर कुछ ख़ास लेना चाहते हैं
और इसके लिए उनका सबसे ज्यादा ध्यान यहां के मौसमी फलों पर होता है।
असीर का इलाका साल भर अपने अलग-अलग प्रकार के फल उगाने के लिए बेहद मशहूर है यहां के किसान खास तौर से फलों के लिए बाग लगाते हैं। यहां पर हर मौसम के हिसाब से अलग-अलग तरह के फल उगाए जाते हैं
इसमें सबसे ज्यादा खास गर्मियों के मौसम वाले फल होते हैं। गर्मियों के मौसम में इस इलाके में जैसे फलों की बहार ही आ जाती है।
पर्यटन के लिए आने वाले लोग असीर इलाके में जब पहुँचते हैं तो वह फलों के बाग जरूर जाते हैं जबकि निवेशक और व्यापारी भी अपने खास मकसद के लिए असीर के इलाके में पहुंचते हैं।
असीर इलाके में पर्यावरण और कृषि मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल अब्दुल्ला ने बताया कि
यहां के कृषि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था जलवायु का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुके हैं। असीर का ग्रामीण इलाका पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।