Connect with us

Saudi Arab

सऊदी फोटोग्राफर ने सालों की मेहनत के बाद उल्काओं की उतारी बेहतरीन तस्वीरें, आज से पहले नही देखी होगी

17T155954.871

सऊदी अरब की अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग रंगों के बेहद चमकदार उल्का जब आसमान की तरफ बढ़ने लगे

तो उन की चमक से पूरे अंतरिक्ष में बेहद ही खूबसूरत दिलकश मंजर दिखाई दिया।

Advertisement

उल्का की यह बारिश को उसके इस खूबसूरत मन्ज़र को 12 और 13 अगस्त को जब यह अपने चरम पर रहता है

और इसको सामान्य तौर पर देखा भी जा सकता है। आपको बता दें कि धूमकेतु जो के 1862 में ढूंढा गया था

3ad235fc bcdd 4967 b1da b1a6a2650ec2

इन धूमकेतु को उल्का उसे स्रोत माना गया है ऐसा समझा जाता है कि इनका नाम परसियस या ब्रशविश में के नाम पर रख दिया गया है।

Advertisement

अल वजा कमिश्नरी से संबंध रखने वाले फोटोग्राफर तुर्की अल अब्बासी के द्वारा इस खगोलीय घटना को एक बेहद ही दिलकश और दिलफ़रेब तस्वीर में उतार कर सुरक्षित कर लिया गया है।

2171b9d5 e37a 47d7 9d52
फोटोग्राफर ने बताया कि इस हसीन मंजर को अपने कैमरे में कैद करने के लिए वह एक लंबे अरसे से इंतेजार कर रहे थे और उन्होंने इसके लिए काफी जद्दोजहद भी की है।

1200906 1802099647
उन्होंने बताया कि उल्का हर साल अपने चरम पर 90 और 100 की तादाद में प्रति घंटा के हिसाब से उत्तर और उत्तरी पूर्व दिशा की तरफ से 12-72 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार के साथ शाम ढलने के साथ ही फज्र होने तक देखे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उल्का को देखने के लिए आसमान के व्यापक मन्ज़र का नजारा करने के लिए शहर की चकाचौंध से कहीं दूर देखने के लिए जाना चाहिए।

Advertisement