Connect with us

Saudi Arab

हर एक मुसलमान से हम माफ़ी चाहते हैं, सभी लोग अपने अपने काम पर वापस आ जाएं

1202076 904162674

अफगानिस्तान में तालि’बान के द्वारा सरकारी पदों पर नियुक्त सभी अधिकारियों से माफी का ऐलान किया गया है

और उन सभी से अपने अपने कामों पर वापस लौटने का आग्रह किया गया है।

Advertisement

 

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता पर अपना कंट्रोल हासिल करने के महज 2 दिनों के बाद ही ता’लिबा’न के द्वारा एक बड़ा बयान जारी कर दिया गया है

जिसे सुनकर सभी लोगों को काफी ज्यादा हैरत हुई है।

Advertisement

दरअसल तालिबान ने सरकारी पदों पर नियुक्त सभी अधिकारियों को पहले की तरह ही अपने काम पर लौटने और अपनी ड्यूटी निभाने के लिए कहा गया है।

 

तालिबान की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हर एक से हम माफी का ऐलान करते हैं

Advertisement

इसलिए आप सभी को अपने पहले वाली जिंदगी पर लौट जाना चाहिए और पहले की तरह ही पूरे आत्मविश्वास के साथ एक सामान्य जीवन की शुरुआत करनी चाहिए।

तालि’बान के द्वारा काबुल में जिंदगी को पहले जैसा सामान्य बनाने के लिए एलान करने के बाद नागरिकों की तरफ से सतर्क प्रतिक्रिया सामने आई है

मंगलवार के दिन सड़कों पर और गलियों में महिलाओं की बहुत कम तादाद देखी गई है।

Advertisement

काबुल में धीरे धीरे कुछ दुकाने खुलने लगे हैं और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी अब सड़कों पर वापस नजर आने लगे हैं

तालि’बान अधिकारियों की मंगलवार के दिन रूस के राजदूत से पहली मीटिंग तय हो चुकी है।

तालि’बान के अधिकारी ने अफगान न्यूज़ चैनल के साथ एक महिला एंकर को अपना इंटरव्यू भी दिया है

Advertisement