अफगानिस्तान में तालि’बान के द्वारा सरकारी पदों पर नियुक्त सभी अधिकारियों से माफी का ऐलान किया गया है
और उन सभी से अपने अपने कामों पर वापस लौटने का आग्रह किया गया है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता पर अपना कंट्रोल हासिल करने के महज 2 दिनों के बाद ही ता’लिबा’न के द्वारा एक बड़ा बयान जारी कर दिया गया है
जिसे सुनकर सभी लोगों को काफी ज्यादा हैरत हुई है।
दरअसल तालिबान ने सरकारी पदों पर नियुक्त सभी अधिकारियों को पहले की तरह ही अपने काम पर लौटने और अपनी ड्यूटी निभाने के लिए कहा गया है।
तालिबान की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हर एक से हम माफी का ऐलान करते हैं
इसलिए आप सभी को अपने पहले वाली जिंदगी पर लौट जाना चाहिए और पहले की तरह ही पूरे आत्मविश्वास के साथ एक सामान्य जीवन की शुरुआत करनी चाहिए।
तालि’बान के द्वारा काबुल में जिंदगी को पहले जैसा सामान्य बनाने के लिए एलान करने के बाद नागरिकों की तरफ से सतर्क प्रतिक्रिया सामने आई है
मंगलवार के दिन सड़कों पर और गलियों में महिलाओं की बहुत कम तादाद देखी गई है।
काबुल में धीरे धीरे कुछ दुकाने खुलने लगे हैं और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी अब सड़कों पर वापस नजर आने लगे हैं
तालि’बान अधिकारियों की मंगलवार के दिन रूस के राजदूत से पहली मीटिंग तय हो चुकी है।
तालि’बान के अधिकारी ने अफगान न्यूज़ चैनल के साथ एक महिला एंकर को अपना इंटरव्यू भी दिया है