Connect with us

Saudi Arab

हाजियों के लिए मीना और अरफ़ात के अस्पताल दी जारही है भारी सुविधाएं ,ऐसी सुविधा सऊदी में ही मिल सकती है

msnewww

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि हज के सीज़न के लिए मीना अल वादी अस्पताल और अरफ़ात के मैदान में जबल अल रहमा सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं।

मीना अल वादी अस्पताल और जबल अल रहमा अस्पताल में हाजियों के इलाज के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

Advertisement

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक मीना अल वादी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड 24 बेड पर आधारित है

msnewww

जहां पर दिल से लेकर फेफड़े तक सभी तरह के मरीजों को इमरजेंसी चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए सभी तरह की व्यवस्था रखी गई है।

1173601 430269432
चा से जुड़ी बीमारियां और गुर्दे की बीमारी है बुखार के मरीज सभी के इलाज के लिए अस्पताल के अंदर अलग-अलग बिस्तर है।

यहाँ पर 240 डॉक्टर टेक्नीशियन, नर्स, और मेडिकल स्टाफ ड्युटी पर तैनात रहते हैं।

Advertisement

सभी कर्मचारियों की 24 घंटे उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाता।

2720421 1743840795

इसके अलावा अरफ़ात के मैदान में हाजियों की देखभाल के लिए जबल अल रहमा अस्पताल के अंदर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक जबल अल रहमा अस्पताल भी 24 घंटे के लिए काम करेगा अस्पताल के अंदर 77 बेड की व्यवस्था की गई है जिनमें 17 गहन देखभाल के अंतर्गत हैं।

Advertisement