Connect with us

Saudi Arab

उर्दु न्यूज़ के पूर्व एडिटर शहज़ाद आज़म ने छोड़ी दुनिया

1175261 1438601934

हाल ही में खबर आयी है कि अरब न्युज़ के पूर्व एडिटर, स्तम्भकार, और शायर शहज़ाद आज़म सोमवार की सुबह कराची में इंतकाल कर गए हैं बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 64 बरस थी।

शहज़ाद आज़म उर्दू न्यूज़ जद्दा के प्रारंभिक सदस्यों में से एक थे 2 साल पहले उर्दू न्यूज़ का प्रिंट बन्द हो चुका था तो वह सऊदी अरब से पाकिस्तान प्रस्थान कर गए थे।

Advertisement

परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की सुबह तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था

जबकि अस्पताल के रास्ते में ही वह खुदा को प्यारे हो गए थे। बताया गया कि वह दिल से जुड़ी परेशानी से दो चार थे।

शहज़ाद आजम ने शुरुआत में शिक्षा से संबंधित थे बाद में वह युद्ध में शामिल हो गए थे

Advertisement

और इसके बाद रोजगार की तलाश में वह सऊदी अरब चले गए थे। उर्दु न्युज़ में उन्होंने 24 साल सेवा की है 30 साल से ज्यादा समय वह पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं।

उनकी जनाज़ा की नमाज़ सोमवार को कराची में उनके आवास के पास ही मौजूद एक मस्जिद में अदा की गई और इसके बाद पापोस नगर के कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया था।

उर्दू न्यूज के पूर्व एडिटर सम्पादक तारिक मुशाक मौजूदा एडिटर राजा जुल्फिकार अली, स्टाफ के सदस्यों और कम्युनिटी के लोगो के द्वारा दुख का इज़हार किया गया है।

Advertisement