Connect with us

Saudi Arab

सुभानअल्लाह हज सीज़न 2021 के दौरान अब तक एक भी कोरोना केस नही आया सामने

1174701 805601704

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि हज के दौरान अब तक कोरोना वायरस का कोई एक भी मामला सामने नहीं आया है, यहाँ पर सावधानी के लिए सभी उपायों को पूरी तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल लिए हज के 60 हज़ार लोगों तक की संख्या सीमित रखी गयी है। और केवल उनहीं लोगों को इजाज़त मिल सकी है

Advertisement

जिन्होंने वैक्सिन की दोनों खुराकें ले ली हैं। इस के अलावा इस खतरे से बचने के लिए दूसरे देशों के लोगों के ऊपर हज पर पाबंदी लगा दी गई

है ताकि विभिन्न देशों से आने वाले लोग इकट्ठे होकर महामारी को फैलाने की वजह ना बनें।

1174171 958769843

अल अख़बरिया और आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा रविवार को मक्का में मंत्रालय के आन्तरिक सेक्युरिटी अधिकारियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया है,

Advertisement

minaa

हज के दिनों में कोरोना वायरस के फ़ैलाव को रोकने के लिए सावधानी के उपायों पर अमल किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा बताया है कि हाजियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए स्पेशल फील्ड टीम संगठित की गई है।

1174701 805601704

ज़ायरीन को वायरस से बचाने के लिए प्रभावी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है।

Advertisement