सऊदी अरब में एं,टी ना,रको,टि,क्स एजेंसी के द्वारा जाजान के रहने वाले यमन के दो विदेशी प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया जा रहा है कि इन दोनों के पास से करीब 39 किलो च,रस पाई गई है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए और अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक संबंधित संस्थान के द्वारा बताया गया है कि गि,रफ्तार किए गए यह विदेशी प्रवासी डिजिटल कार्ड रखते थे।
संस्थान के द्वारा बताया गया है कि संबंधित लोगों के बारे में गुप्त रूप से जानकारी हासिल की गई है। जिसके आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। संबंधित लोगों को रंगे हाथों गि,रफ्तार करने के लिए योजना बनाई गई है और गुप्त अधिकारियों को खरीदार के भेष में उनसे संपर्क करवाया गया है।
संस्थान के द्वारा बताया गया है कि संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है ताकि उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सके।