सऊदी अरब में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के द्वारा तबुक इलाके के एक निर्माणाधीन अंडरपास में बच्चों के डूबने के मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माणाधीन अन्दर पास में बच्चों के मामले पर पूरा इलाका काफी ज्यादा दुखी है।
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के द्वारा विशेष टीम को अंदर पास में बच्चों के गिरने के कारण और इस संबंध से जुड़े सभी मामले रिकॉर्ड पर लाने की जिम्मेदारी बताई गई है।
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के द्वारा विशेष टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात पर भी गंभीरता से सोचे कि बच्चों के डूबने के मामले पर संबंधित लोगों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज किए जा सकते हैं। इस बात की समीक्षा बच्चों के संरक्षण के कानून और उन्हें हिं,सा से बचाने के कानून के तहत लिए जाएं।
दूसरी तरफ तबूक के गवर्नर शहज़ादा फ़हद सुल्तान के द्वारा तहकीकात कमेटी गठित की गई है जो कि नगर पालिका, नागरिक रक्षा और जन शक्ति मंत्रालय के प्रतिनिधित्व पर आधारित है। कमेटी को कानून के नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खयाल रहे कि सोमवार की सुबह निर्माणाधीन अंडर पास में दो बच्चे गिर गए थे और उसके अंदर डूब कर उनकी मौत हो गई थी। नागरिक रक्षा विभाग अधिकारियों ने एक बच्चे की ला,श को डूबने के कुछ घंटे के बाद ही अंदर पास से बरामद किया था सूचना मिली थी कि दूसरे बच्चे की ला,श भी निकाल दी गई है।