Connect with us

Saudi Arab

मिस्र के बच्चे ऑपरेशन के लिए तेज़ी से कर रहे सऊदी का रुख

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T162937.063

हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश पर मिस्र के सीरियन बच्चे सलमा और सारा ऑपरेशन के लिए अपने अभिभावकों के साथ मंगलवार को मिस्र से किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रियाद पहुंच गए हैं।

1297221 1538827365

9

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी spa की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के सीरियन बच्चों को रियाद एयरपोर्ट से किंग अब्दुल्लाह स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है जो कि नेशनल गार्ड मंत्रालय के अधीन है।

2929471 296189231

अस्पताल के विशेषज्ञ दोनों सीरियन बच्चों के मामले को हर पहलू से जांच रहे हैं और इस बात का फैसला करेंगे कि इन बच्चों का ऑपरेशन कर पाना मुमकिन है या फिर नहीं।

Advertisement
egypt 40

9

बादशाह सलमान ह्यूमैनिटीरियन रिलीफ सेंटर के प्रमुख मेडिकल टीम के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया ने इस अवसर पर बताया के बादशाह सलमान ने मिस्र के सीरियन बच्चों के मामले में पर्सनल दिलचस्पी दिखाते हुए मानवता का प्रदर्शन किया है। सऊदी अरब के सीरियन बच्चे और बच्चियों के ऑपरेशन करने के बारे में पूरी दुनिया में उच्च स्थान है।

 

डॉक्टर अलअरबिया ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि सऊदी डॉक्टर की टीम अपने नए सऊदी अरब के डॉक्टरों की टीम अपने नए इम्तिहान में भी कामयाब हो चुकी है। खयाल रहे कि अब तक 22 देशों के 117 सीरियाई बच्चों के कामयाब ऑपरेशन सऊदी अरब में किए गए हैं और यह ऑपरेशन 118 होने वाला है।

Advertisement