मित्र देशों की फौज के द्वारा हौसियों की तरफ से रेड क्रीसेंट में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक मार्गो पर बिछाई जाने वाली बारूदी सुरंगों को तबाह कर दिया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मित्र देशों की फौज के द्वारा पिछले दिनों के दौरान 231 बारूद भरी सुरंगों को तबाह कर दिया गया है।
संयुक्त फौज के द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक मार्गों पर बारूदी सुरंग बिछाने का मकसद केवल यह था कि वैश्विक कारोबार को प्रभावित किया जा सके।
मित्रों देशों के संयुक्त फौज के द्वारा हौसी द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग को तबाह कर दिया गया है और रेड क्रीसेंट में वाणिज्यिक मार्ग को एक बार फिर से सभी लोगों के लिए सुरक्षित बना दिया गया है।
संयुक्त फौज के द्वारा बयान जारी करते हुए यह सूचना दी गई है कि अब किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है। यह इलाका अब बिल्कुल सुरक्षित है डरने या घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
उनका कहना है कि हम लगातार देश के हर क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए नजर बनाए रखते हैं हम देश के किसी भी नागरिक या फिर यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होने देंगे कोई भी खतरा होने से पहले हम आतंकियों के नापाक इरादों को नाकाम बना देंगे।