Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के रियाद में काम कर रहा एशियाई फूड डिलीवरी करने से पहले उसे खराब का वीडियो वायरल हुई

F 2021 07 31T185115.031

रियाद पुलिस के प्रवक्ता मेजर काले तिल प्रदेश का कहना है कि वह डिलीवरी सर्विस की एक एशियाई कर्मचारी को खाने को दूषित करने के इल्जाम में गिर’फ्तार कर लिया गया।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर फूड डिलीवरी सर्विस से जुड़े एक एशियाई कर्मचारी के वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है

जिसमें खाने के डिलीवरी से पहले उसे दूषित करना दिखाया गया है।

1184346 1934182160 1

इलाके के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में जिस शख्स को दिखाया गया है

Advertisement

उसकी पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में भी ले लिया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपने उम्र के तीसरे दशक में हैimages 26

उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात के लिए उसे प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया गया है

जहां पर इस केस को फाइल करने के बाद मुकदमा अदालत में पेश किया जाएगा।

download 44

याद रहे कि पिछले साल जब देश में कोरोना महमारी की वजह से लोकडाउन और कर्फ्यू लागू कर दिया गया था

Advertisement

Saudi Police arrested a Taxi driver for taking Pictures of Female Passengers secretly Saudi

तो उस दौरान फूड डिलीवरी सर्विस असाधारण तौर पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई थी और यही वजह है कि अब तक इस का सिलसिला जारी है।

Advertisement