Connect with us

Saudi Arab

प्रशासन ने की अपील बच्चों को उमरा पर ना ले जाए मस्जिद अल हराम में पाबंदी बरकरार

2021 07 31T183503.891

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा एक बार फिर से इस बात की ओर इशारा किया गया है कि मस्जिद अल हराम में बच्चों को लाना सख्त मना है

कोरोना महमरी से बचाव की खातिर सावधानी के तौर पर इन उपायों को किया जा रहा है जिसकी पाबंदी बेहद जरूरी है।

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया थाimages 25

कि 2 से 7 साल तक की उम्र के बच्चों को हरम शरीफ के अंदर लाया जा सकता है या नहीं?

इस सवाल का जवाब देते हुए हज और उमरा मंत्रालय ने कहा कि मस्जिद अल हराम के बाहरी हिस्से में छोटे बच्चों को लाने पर पाबंदी अभी तक बरकरार है याद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पिछले साल से ही इस पाबंदी को लागू कर दिया गया था

hqdefault 3

कि हरम शरीफ के अंदर बच्चों को ना लाया जाए इस हवाले से वह लोग जो बच्चों के साथ उमरा अदा करने के लिए जाना चाहते हैं

Advertisement

उन्हें चाहिए कि वह अपने साथ बच्चों को ना ले जाएं क्योंकि बच्चों को हरम शरीफ के बाहरी हिस्से में भी नहीं छोड़ा जा सकता है।

prayer1 1

याद रहे कि उमरा परमिट एतमरना एप्लीकेशन से हासिल किया जा सकता है

suudi arabistan ramazan ayi boyunca umre ziyaretlerine cocuk yasagi getirdi

जिसके लिए कम से कम उम्र की हद 18 साल होना जरूरी है उससे कम उम्र के बच्चों को परमिट जारी नहीं किया जा रहा है।

Advertisement