हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा एक बार फिर से इस बात की ओर इशारा किया गया है कि मस्जिद अल हराम में बच्चों को लाना सख्त मना है
कोरोना महमरी से बचाव की खातिर सावधानी के तौर पर इन उपायों को किया जा रहा है जिसकी पाबंदी बेहद जरूरी है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया था
कि 2 से 7 साल तक की उम्र के बच्चों को हरम शरीफ के अंदर लाया जा सकता है या नहीं?
इस सवाल का जवाब देते हुए हज और उमरा मंत्रालय ने कहा कि मस्जिद अल हराम के बाहरी हिस्से में छोटे बच्चों को लाने पर पाबंदी अभी तक बरकरार है याद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पिछले साल से ही इस पाबंदी को लागू कर दिया गया था
कि हरम शरीफ के अंदर बच्चों को ना लाया जाए इस हवाले से वह लोग जो बच्चों के साथ उमरा अदा करने के लिए जाना चाहते हैं
उन्हें चाहिए कि वह अपने साथ बच्चों को ना ले जाएं क्योंकि बच्चों को हरम शरीफ के बाहरी हिस्से में भी नहीं छोड़ा जा सकता है।
याद रहे कि उमरा परमिट एतमरना एप्लीकेशन से हासिल किया जा सकता है
जिसके लिए कम से कम उम्र की हद 18 साल होना जरूरी है उससे कम उम्र के बच्चों को परमिट जारी नहीं किया जा रहा है।