Connect with us

Saudi Arab

E gaming में सऊदी दुनिया भर को पीछे छोड़ तेज़ी से निकल रहा आगे, दुनिया भर के गेम को एक टेबल पर लाने की कोशिश

2224906 322134866

सऊदी अरब के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा दुनियाभर से विशेषज्ञ से साझा करते हुए  इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपना “थिंक टेक” प्रोग्राम को शुरू किया है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी ई स्पोर्ट्स फेडरेशन और ज़ैन की साझेदारी के साथ मंत्रालय के द्वारा पिछले दिनों शनिवार को 1 वर्चुअल फोरम का आयोजन किया गया

Advertisement

जहां “गेम्स विदाउट बॉर्डर टूर्नामेंट” का ऐलान हुआ है।

2701471 1974220079

याद रहे कि पिछले साल 80 देशों के 15000 से भी कहीं ज्यादा कोडर्स, इंजीनियर और डिजाइनर गेम विदाउट

बॉर्डर प्रोग्राम के तौर पर वैश्विक स्तर पर होने वाले इस गेम में शामिल हुए थे।

Advertisement

Ghada AlMoqbel 25 768x432 1
टूर्नामेंट में 10 प्लेयर मुकाबले के जरिए से 3400 से भी ज्यादा लोगों को गेम डेवलपमेंट की शिक्षा दी गई है

इससे पहले इस पहल में “थिंक टेक टॉक” गेम डेवलपमेंट के विशेषज्ञ निवेशकों और क्षेत्र के कारोबारी लोगों को इसके बारे में ब्रीफिंग दी गई थी।

1186591 819565854
यह वर्चुअल फोरम सऊदी अरब में इलेक्ट्रॉनिक गेम इंडस्ट्री आगे बढ़ते हुए बिल्कुल अचानक सामने आया है

जिसमें पिछले साल के मुकाबले में 4.1 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है। सऊदी अरब में 21.2 मिलियन गेम्स हैं।

यह दुनिया की एक बहुत बड़ी गेमिंग मार्केट में 19वें में नंबर पर आती है।

Advertisement